पीड़ित ने पुलिस और सीएमओ से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।
गोंडा में मेडिकल स्टोर संचालक लापरवाही से मजदूर का हाथ काटना पड़ेगा। पीड़ित ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक ने 14 मार्च गलत इंजेक्शन से लगा दिया था और इंजेक्शन लगाने के 10 दिन बाद ही उसका हाथ पूरी तरीके से नीला पड़ गया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करके पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के रुकमंगतपुर के रहने बेचनू (45) बुखार की दवा कराने के लिए 14 मार्च को को मिश्रा मेडिकल स्टोर गए हुए थे। जहां पर मेडिकल स्टोर संचालक राकेश कुमार के लड़के ने गलत इंजेक्शन लगा दिया था। गलत इंजेक्शन लगाने के बाद से ही बेचनू के हाथ में सूजन होने लगी और धीरे-धीरे हाथ नीला पड़ने लगा। पीड़ित ने मेडिकल स्टोर संचालक से शिकायत की तो उसने दो इंजेक्शन लगा दिया और कहा कि अब हाथ ठीक हो जाएगा। धीरे-धीरे पीड़ित का पूरा हाथ नीला पड़ गया दर्द होने लगी।
डॉक्टरों ने हाथ कटवाने की सलाह दी पीडित ने अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टरों ने हाथ कटवाने की सलाह दी है। जिससे परेशान होकर पीड़ित आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक और उसके बेटे सुमित पर गलत इंजेक्शन लगाने से हाथ नीला पड़ने का शिकायती पत्र पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर एसपी सीएमओ को डॉक्टर से जांच कर करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है। सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करके पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा जांच करके पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस को देगी।
पीड़ित बेचनू ने बताया कि 14 मार्च को मुझे बुखार आया था। हम दवा लेने गए थे जहां पर मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे ने मुझे एक गलत इंजेक्शन लगा दिया था। जिससे धीरे-धीरे मेरा हाथ नीला होना शुरू हो गया और मेरा हाथ और पूरी तरीके से खराब हो गया है। डॉक्टरों ने हाथ कटवाने की बात कही है। हम थाने पर
गए, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित
सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पत्र लिखकर के जांच कर कर रिपोर्ट देने की निर्देश दिए गए हैं। 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है कमेटी द्वारा जांच करके रिपोर्ट दी जाएगी। जांच रिपोर्ट पुलिस को प्रेषित की जाएगी..
No comments:
Post a Comment