गोंडा में घाघरा नदी के घटते जलस्तर के कारण कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के बहुवन मदार माझा ग्राम पंचायत के कई मजरों में तेजी से कटान हो रहा है। आज सुबह से बमबमपुरवा गांव के सामने नदी द्वारा तेज़ कटान की जा रही है।
बाढ़ खंड के अधिकारियों द्वारा कटान को रोकने के लिए बोरों में बालू भरकर नदी के किनारे लगाया जा रहा है, साथ ही बांस, बल्ली, पेड़ और झाड़ियों का उपयोग भी किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद नदी का कटान जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान 20 मीटर जमीन नदी द्वारा काट ली गई है।
ग्रामीणों में इस कटान को लेकर भारी हड़कंप मचा हुआ है और वे बाढ़ खंड व जिला प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बाढ़ खंड के अधिकारियों द्वारा पहले से ठोस इंतजाम किए गए होते तो इस तरह के कटान से बचा जा सकता था।
बमबमपुरवा गांव के पास घाघरा नदी द्वारा तेज़ कटान का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नदी तेजी से निचले इलाकों की जमीनों को काटते हुए अपने आगोश में लेती दिख रही है।
एडीएम ने कहा - कटान रोकने के लिए किए जा रहे हैं हर संभव प्रयास
गोंडा के अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि घाघरा नदी का जलस्तर घट चुका है और वर्तमान में नदी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। कटान को रोकने के लिए बाढ़ खंड के अधिकारियों द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और हम भी इस पर निगरानी बनाए हुए हैं।
No comments:
Post a Comment