Wednesday, September 4, 2024

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री ने सीएम योगी से की मुलाकातः गोंडा अयोध्या हाईवे को फोर लेन, रिंग रोड निर्माण कराए जाने की मांग

गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और हाल ही में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री बने कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने कल देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात मंत्री पद संभालने के बाद उनकी दूसरी मुलाकात थी। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को लोकसभा चुनाव में समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें मंत्री बनाए जाने पर बधाई भी प्राप्त की।

मुलाकात के दौरान उठाई गई मांगें

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने इस मुलाकात के दौरान गोंडा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं:

• गोंडा-अयोध्या हाईवे का फोरलेन में परिवर्तनः उन्होंने गोंडा-अयोध्या हाईवे को फोरलेन में परिवर्तित करने और उतरौला-अयोध्या-प्रयागराज मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने की मांग की।

• रिंग रोड और सीएचसी अस्पतालः गोंडा शहर में रिंग रोड के निर्माण और मनकापुर सीएचसी को 10 सैय्या अस्पताल में बदलने की भी मांग की गई।

• रेलवे प्रखंड पर ओवर ब्रिज और क्रॉसिंगः

गोंडा-बलरामपुर रेलवे प्रखंड पर इटियाथोक रेलवे स्टेशन से आगे क्रॉसिंग खुलवाने, मनकापुर और शुभागपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण की भी मांग की गई।

• सीवर लाइन और जल निकासी: मंत्री कीर्तिवर्धन

सिंह ने गोंडा नगर पालिका परिषद में सीवर लाइन की व्यवस्था करने की मांग की ताकि हल्की बारिश के बाद होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।

• मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजः गोंडा में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों को जल्द से जल्द चालू कराने की भी मांग रखी गई ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
सीएम योगी का आश्वासन 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कीर्तिवर्धन सिंह की सभी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और उन्हें आश्वासन दिया कि गोंडा में रिंग रोड का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को गोंडा में सीवर लाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, गोंडा-अयोध्या हाईवे को फोरलेन में परिवर्तित करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने का भी आश्वासन दिया।
सीएम योगी ने यह भी कहा
 कि गोंडा में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मिल सकें।

No comments:

Post a Comment