Wednesday, September 18, 2024

गोंडा में दबंगों ने बच्चा-चोर समझकर युवक की पिटाई: DIAL-112 पुलिस कर्मियों के सामने युवक की जमकर पिटाई, 4 नामजद 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोंडा में मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपेड़वा चौरी हर्षोपट्टी गांव में एक युवक की बच्चा चोर समझ कर एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा मिलकर बेरहमी तरीके से पिटाई की गई है। डायल 112 के पुलिसकर्मी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे, लेकिन दबंगों के आगे एक न चली और डायल 112 के पुलिस कर्मियों के सामने ही लाठी-डंडों से दबंग पीड़ित युवक की बेरहमी तरीके से पिटाई करते रहे।

इस मारपीट का पूरा बनाकर खुद आरोपियों द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद मोतीगंज पुलिस ने चार नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खोरहंसा के रहने वाले तबारक अली का पिछले काफी दिनों से दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, जिसका परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है। पीड़ित तबारक अली कल सुबह 6:00 बजे बिना बताए घर से कहीं चला गया काफी खोजबीन करने पर भी युवक का पता नहीं चला।

तभी पड़ोसी गांव के रहने वाली एक युवक ने आकर बताया तबारक अली भाई सुभान अली को बताया कि आपके भाई को बच्चा चोर समझ कर लोग जमकर पिटाई कर रहे हैं। पीड़ित तबारक अली के भाई सुभान अली जब मौके पर पहुंची तो देखा कि पचपेड़वा चौरी हर्षो पट्टी गांव के रहने वाले विपिन, लवकुश, निर्मल मनोज समेत एक दर्जन अज्ञात लोग तबारक काली को बच्चा चोर समझ कर लाठी डंडों से बारे में तरीके से पिटाई कर रहे हैं।

जब पीड़ित तबारक अली के भाई ने मारपीट का विरोध किया तो दबंगों ने गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पीड़ित तबारक अली के भाई सुभान अली की तहरीर पर मोतीगंज थाने की पुलिस ने विपिन, लवकुश, निर्मल, मनोज समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2),115(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं मोतीगंज थाना अध्यक्ष अनीता यादव ने बताया कि एक युवक की पिटाई किए जाने को लेकर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। संपर्क करके पीड़ित के परिवार से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर के मोतीगंज थाने की पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।


No comments:

Post a Comment