Monday, April 22, 2024

गोंडा में 12 किसानों के खेत में लगी आगः

गोंडा में लगातार तेज हवाओं के साथ आग का तांडव देखने को मिल रहा है। 
जिले में अलग-अलग स्थानों पर लगी आग से हजारों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव में सोमवार को लगी आग से 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

यह आग सुबह 10:00 बजे के करीब उस समय लग गई जब खेत में लोग अपने गेहूं की कटाई कर रहे थे। कटाई करते समय जय प्रकाश के खेत में आग लग गई और देखते ही देखते आसपास के खेतों को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे 80 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी, लेकिन 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

तेज हवाओं से फैली आग
आग लगने से जय प्रकाश, राम दत्त, सुनील, वैभव, सम्मयदीन, निबरे, शिव प्रकाश, उर्मिला देवी सहित एक दर्जन किसानों की गेहूं की फसल जली है। पीड़ित जय प्रकाश ने बताया कि हम लोग अपने खेतों में गेहूं काट रहे थे। इसी दौरान मेरे गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तेज हवाओं के चलते आग आसपास के खेतों में पहुंच गई। हम लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन अपने गेहूं को नहीं बचा पाए।
बाजार से खरीदकर खाना पड़ेगा

उर्मिला देवी ने बताया कि लगभग कई लोगों का मिला करके 80 बीघा गेहूं जला है। अब हम लोगों को बाजार से खरीद करके गेहूं लाना पड़ेगा। सरकार को जगह-जगह फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगनी चाहिए ताकि कहीं आग लगे तो तुरंत बुझाया जा सके।

No comments:

Post a Comment