300 रुपए के लिए हुई थी कहासुनी, पहले शराब पिलाया फिर गमछे गला दबाकर किया था मर्डर..
गोंडा की मनकापुर कोतवाली पुलिस ने मजदूर कोइली हत्याकांड का खुलासा किया है।
साथ ही आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मजदूर कोइली और आरोपी दोनों मनकापुर में मजदूरी का काम करने आए थे। शनिवार 19 अप्रैल की रात्रि में 300 रुपए की उधारी को लेकर के दोनों में आपसी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने शराब पिलाकर अपने गमछे से गला दबाकर हत्या कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को जलाने का प्रयास किया था। जिसका शव रविवार को सड़क के किनारे गड्ढे में अधजला मिला था।
कोइली और आरोपी दोनों का पूर्व में भी हिमाचल प्रदेश और गुजरात में काम के दौरान भी आपसी विवाद हो चुका था। शनिवार देर रात हुए आपसी विवाद के बाद आरोपी अमित कुमार ने कोइली को शराब पिलाया। जब वह शराब के नशे में धुत्त हो गया तो आरोपी ने अपने गमछे से गला दबा करके उसकी हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए बसवारी गांव से कुछ ही दूरी पर ले जाकर सड़क के किनारे गड्ढे में रखकर ऊपर खरपतवार डालकर शव जलाने का प्रयास किया था।
भाई के तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि युवक के भाई रामकिशन की तहरीर पर आरोपी अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि कोइली के साथ उसका गुजरात और हिमाचल प्रदेश में काम के दौरान पहले भी आपसी विवाद हुआ था। घटना को अंजाम देने से पहले 19 अप्रैल को भी रात में 300 रुपए की उधारी को लेकर आपसी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने अपने गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और शव को सड़क के किनारे ले जाकर जलाने का प्रयास किया था।
No comments:
Post a Comment