Tuesday, April 23, 2024

गोंडा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत..

गोंडा में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे 
तीन युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए गोंडा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से खरगूपुर बाजार घूमने जा रहे थे। रास्ते में अनियंत्रित होकर के बाइक आम के पेड़ से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ है। युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इटियाथोक थाने की पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

इटियाथोक थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव के रहने वाले 20 साल के मोहम्मद रिजवान अपनी मोटरसाइकिल पर बैठ करके गांव के ही रहने वाले 19 वर्षीय मोहम्मद सईद, 19 वर्षीय मोहम्मद अहमद, 20 वर्षीय मोहम्मद बिलाल को खरगूपुर बाजार घूमने के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में इटियाथोक थाना क्षेत्रगट बिंदुली गांव के पास अनियंत्रित होकर बाइक एक आम के पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें एंबुलेंस से गोंडा मेडिकल कॉलेज लाया गया।

यहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान 19 वर्षीय मोहम्मद सईद, 19 वर्षीय मोहम्मद अहमद और 20 वर्षीय मोहम्मद बिलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं 20 साल मोहम्मद रिजवान की हालत गंभीर है। वहीं पूरे मामले को लेकर के इटियाथोक थाना अध्यक्ष विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बेंदुली गांव के पास एक बाइक आम के पेड़ से अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से टकरा गई। तीन युवकों की मौत हो गई है। एक युवक घायल है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment