Saturday, April 20, 2024

गोंडा में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित,प्रज्ञा श्रीवास्तव ने जिले में किया टाप, प्रदेश में 23 वां स्थान



हाई स्कूल की परीक्षा में गोंडा जिले की रहने वाली प्रज्ञा श्रीवास्तव ने प्रदेश में 23 वां स्थान पाकर के गोंडा जिले का नाम रोशन किया है। प्रज्ञा श्रीवास्तव सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर गोंडा में हाई स्कूल की पढ़ाई की थी।
हाई स्कूल में गोंडा जिले के टॉप-5 परीक्षार्थी सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर में पढ़ने वाली प्रज्ञा श्रीवास्तव ने जिले में प्रथम स्थान, राम लखन शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेज बखरौली छपिया में पढ़ने वाले प्रिंस कुमार ने जिले जिले में दूसरा स्थान, बीडीएमएचएस गर्ल्स इंटर कॉलेज करनैलगंज में पढ़ने वाली स्मिथ कौर ने तीसरा स्थान, बी.एम.जे.बी कॉलेज परसपुर में पढ़ने वाली संजना मौर्य ने जिले में चौथा स्थान, बीडीएमएचएस गर्ल्स इंटर कॉलेज करनैलगंज में पढ़ने वाली जानवी कौशल ने जिले में पांचवा स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक में पढ़ने वाले अभिषेक तिवारी ने जिले में पांचवा स्थान, राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय परसपुर में पढ़ने वाले कृष्ण ने जिले में पांचवा स्थान, आर.ए. यादव स्मारक इंटर कॉलेज बगदार ग्रंथ की पढ़ने वाली होली मौर्य ने जिले में पांचवा स्थान, इसी विद्यालय की पढ़ने वाली शिवांगी मौर्य ने जिले में पांचवा स्थान पाया है।

अगर बात करें बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की तो हाई स्कूल के संस्थागत 51247 व प्राइवेट हाई स्कूल के 230 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। अगर कॉपियां के चेकिंग की बात करें तो मात्र 12 दिन में ही यूपी बोर्ड की स्कॉर्पियो को चेक करके रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई थी और यूपी बोर्ड अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 25 अप्रैल से पहले अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। 16 मार्च से 29 मार्च तक यूपी बोर्ड के कॉपियों की चेकिंग करने की सीमा निर्धारित की गई थी।
पिछले साल 93.38 प्रतिशत रहा था परिणाम 
अगर बात करें पिछले साल के परीक्षा परिणाम की तो पिछले साल गोंडा जिले में हाई स्कूल का 93.38 प्रतिशत परिणाम रहा है। पिछले वर्ष परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल के 29124 बालक और 24203 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 49162 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और 45909 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास कर ली थी।

हाई स्कूल की परीक्षा में पिछली बार गोंडा जिला का नाम रोशन करते हुए टॉप टेन में सातवें स्थान पर सरस्वती मंदिर मालवीय नगर के छात्र रचित शुक्ला ने अपना स्थान बनाया था। तो वहीं 9वें स्थान पर किसान इंटर कॉलेज पिपरा स्माइल की छात्रा तृप्ति मिश्रा ने अपना स्थान बनाया था। वही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक की छात्रा प्रतिमा द्विवेदी ने भी दसवां स्थान हासिल किया था।




No comments:

Post a Comment