Saturday, April 20, 2024

आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एक और प्रधानाध्यापक निलंबितः बीजेपी सांसद के साथ करते दिखे थे प्रचार, सीईओ यूपी को की गई थी शिकायत, एसडीएम की जांच में मिले दोषी..

गोंडा जिले में चुनावी आचार संहिता उल्लंघन को लेकर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के आदेश पर कराई गई जांच के बाद दोषी मिलने पर एक और प्रधानाध्यापक को गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी गोंडा मुख्यालय को जांच अधिकारी नामित करते हुए पूरे मामले में जांच करके विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा पीड़ित के शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर के गोंडा डीएम नेहा शर्मा को जांच करवाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

दरअसल बेलसर विकासखंड के अंधेरी गांव के रहने वाले भूपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र देकर के आरोप लगाया गया था। कंपोजिट विद्यालय बड़नापुर में तैनात प्रधानाध्यापक अनूप सिंह द्वारा कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ स्वागत करके लगातार प्रचार कर रहे हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा भी की है।

चुनावी प्रचार की फोटो को संलग्न कर की थी शिकायत भूपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बीते 11 अप्रैल को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ किए गए चुनावी प्रचार की फोटो को संलग्न कर शिकायत किए थे। भूपेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक अनूप सिंह पर एक और गंभीर आरोप लगाया था कि प्रधानाध्यापक अनूप सिंह द्वारा राजनीतिक दलों को चंदा दिया जाता है और खुले आम चुनाव में प्रचार भी करते हैं। जो भी इनके खिलाफ बोलता है उसकी मारपीट कर थाने में मुकदमा लिखवा देते हैं।

बीएसए ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव द्वारा उप जिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार को जांच अधिकारी नामित करते हुए जब पूरे मामले की जांच कराई गई। तो जांच में प्रधानाध्यापक अनूप कुमार सिंह दोषी पाए गए जिसको लेकर के बीएसए प्रेमचंद यादव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और निलंबित प्रधानाध्यापक अनूप सिंह को उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगरौली से संबद्ध किया गया है। वही खंड शिक्षा अधिकारी गोंडा मुख्यालय को जांच अधिकारी नामित करते हुए पूरे मामले में जांच करके विस्तृत रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं।

वही गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक अनूप सिंह के खिलाफ चुनावी आचार संहिता उल्लंघन को लेकर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के यहां शिकायत की गई थी। मेरे द्वारा एसडीएम तरबगंज से जांच कराई गई तो जांच में शिकायत सही पाई गई है। जिसके बाद प्रधानाध्यापक अनूप सिंह को निलंबित कर दिया गया
है।

No comments:

Post a Comment