Monday, September 2, 2024

5 लाख के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तारःदोगुना करने के नाम पर पैसा लेते, फिर नकली को असली बता कर दे देते


गोंडा के करनैलगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी प्रिंस प्रकाश तिवारी और सत्यम तिवारी नकली नोट को असली बताकर पैसे दुगना कर रहे थे। उनके नकली नोट की गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगा कर लोगों को ठगने का आरोप है।

मुखबिर की सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कादीपुर हनुमान मंदिर के पीछे एक खंडहर में दो लोग नकली नोट को असली बताकर पैसा दुगना कर रहे हैं और असली रुपए लेकर फरार हो जाते हैं। इस सूचना के आधार पर एसओजी और करनैलगंज कोतवाली पुलिस की टीम ने ग्राहक बनकर बिना वर्दी के मौके पर पहुंची। जैसे ही आरोपियों ने नकली नोट दिखाकर असली रुपये लेने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद नकली नोट

गिरफ्तार आरोपी प्रिंस प्रकाश तिवारी उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के टाटनवा पुरवा गांव का निवासी है, जबकि सत्यम तिवारी परसपुर थाना क्षेत्र के पूरे तिवारी गांव का रहने वाला है। करनैलगंज कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से लोगों को ठग रहे थे। लगातार शिकायतें मिलने के बाद आज मुखबिर की सूचना पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 5 लाख रुपए की नकली नोट बरामद की गई है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की सांस ली गई है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है। अब पुलिस आरोपी के पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि इस तरह के ठगी के मामलों को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।

No comments:

Post a Comment