गोंडा में अवैध बस स्टैंड के खिलाफ जिला अधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर संभागीय परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को विभाग ने रोडवेज क्षेत्र में अवैध रूप से सवारी भर रही एक बस को सीज कर दिया और इसके संचालक पर 37,600 रुपये का जुर्माना भी लगाया। यह बस बिना परमिट के चल रही थी और रोडवेज बस स्टॉप परिसर के एक किलोमीटर की परिधि में अवैध रूप से सवारी भर रही थी, जो नियमों का उल्लंघन है।
यात्री कर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि रोडवेज परिसर के आसपास के क्षेत्र को अवैध वाहनों से मुक्त रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सरकारी परिवहन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। अभियान के दौरान रोडवेज क्षेत्र में अवैध रूप से सवारी भरने वाले निजी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने की कार्रवाई
इस अभियान में बस के अलावा 6 ई-रिक्शा के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए। इनमें से कुछ ई-रिक्शा बिना टैक्स और फिटनेस प्रमाणपत्र के चल रहे थे, जबकि कुछ नाबालिगों द्वारा संचालित किए जा रहे थे। इन सभी रिक्शों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा, निर्धारित रूट पर न चलने वाले रिक्शों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
साथ ही, इस विशेष अभियान में 7 अन्य वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चालान किया गया है। परिवहन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और अवैध परिवहन गतिविधियों में काफी कमी आई है।
No comments:
Post a Comment