Tuesday, September 3, 2024

गोंडा में कजरीतीज कांवड़ मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासनः डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल, नदी में डूब रहे श्रद्धालु को बचाने का किया गया रिहर्सल

गोंडा में होने वाले सबसे बड़े कजरीतीज कावड़ मेले को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कर्नलगंज के सरयू नदी घाट पर अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल की अध्यक्षता की। इस दौरान सरयू नदी से कावड़ में जल भरते समय डूब रहे श्रद्धालुओं को बचाने का रिहर्सल किया गया। फ्लड यूनिट, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी में कूदकर डूबते युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

मॉक ड्रिल के बाद डीएम नेहा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 4 सितंबर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कावड़ में जल भरने के लिए आएंगे और यहां से पैदल ही जिले के प्रमुख शिव मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए जाएंगे। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। साथ ही, रास्ते में जगह-जगह मेडिकल टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी स्वास्थ्य समस्या का तत्काल समाधान हो सके।
रूट डायवर्जन और सुरक्षा इंतजाम

4 सितंबर से जिले में सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, और लखनऊ, बलरामपुर व अन्य बाहरी रूटों को डायवर्ट किया गया है। मेले को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ कई जिलों की फोर्स तैनात की गई है। नदी में अत्यधिक पानी होने के कारण बैरिकेटिंग, जाल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जल पुलिस को भी लगाया गया है।
पूरे मेले की ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, और एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। डीएम ने कहा कि 4 सितंबर की रात से मेले की शुरुआत होगी और यह कजरीतीज तक निरंतर चलेगा। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
डीएम नेहा शर्मा ने कहा, "लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होगी और इसे नियंत्रित करने के लिए मॉक ड्रिल किया गया है। सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि तैयारियां पहले से पूरी कर ली जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। हम किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"

No comments:

Post a Comment