Wednesday, September 4, 2024

गोंडा में 7 जेई को मिला नियुक्ति पत्रः सीएम ने लखनऊ से कार्यक्रम का किया शुभारंभ, खिले अफसरों के चेहरे

गोंडा जिले के एनआईसी सभागार में आज मिशन रोजगार के तहत आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सात अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से 1334 अवर अभियंताओं के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गोंडा जिले में यह कार्यक्रम वर्चुअल रूप से संपन्न हुआ।

जिला अधिकारी नेहा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र और जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने सात अवर अभियंताओं- बबीता जायसवाल, अनिल शुक्ला, प्रदीप कुमार कश्यप, विकास कुमार, रवि शंकर मौर्य, विवेक कुमार शुक्ला और संदीप कुमार तिवारी - को नियुक्ति पत्र सौंपा।
ये सभी अभियंता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। नियुक्ति पत्र देने के बाद, जिला अधिकारी ने सभी नवनियुक्त अवर अभियंताओं को बधाई दी और उनसे पारदर्शी तरीके से जनता की समस्याओं का निस्तारण करने की अपील की।
जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र ने कहा कि मिशन रोजगार के तहत अब तक लाखों युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा चुका है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में इन नियुक्तियों से कार्यक्षमता में और वृद्धि होगी। सरकारी विभागों में युवाओं को पारदर्शी तरीके से कार्य करने का अवसर मिल रहा है, जो प्रदेश के विकास में सहायक होगा।

No comments:

Post a Comment