गोंडा जिले में छेड़छाड़ से परेशान शिक्षिका की दैनिक भास्कर पर चली खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर का संज्ञान लेते हुए गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने नगर कोतवाली पुलिस को FIR दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित शिक्षिका की मां की तहरीर पर आरोपी तनवीर उर्फ चांद बाबू के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी तनवीर उर्फ चांद बाबू शिक्षिका पर निकाह करने का दबाव बना रहा था। जब शिक्षिका और उसकी मां ने विरोध किया और आरोपी के घर पहुंची, तो उन्हें कमरे में बंद कर तमंचे से जान से मारने की धमकी दी।
शोहदे के आतंक से परेशान होकर पीड़िता ने गोंडा एसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद कार्रवाई हुई। पीड़िता ने दैनिक भास्कर को धन्यवाद देते हुए कहा, "आपकी वजह से मुझे इंसाफ मिला है और अब मैं सुरक्षित होकर स्कूल पढ़ाने जा सकूंगी।" नगर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि आरोपी तनवीर उर्फ चांद बाबू को पटेल नगर मोहल्ले से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment