Thursday, October 3, 2024

पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी सभी ट्रेनें, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा


पूर्वोत्तर रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 89 पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यह सभी ट्रेनें गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। भक्तों को त्योहारों के दौरान यात्रा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए रेलवे ने इन ट्रेनों के कुल 750 फेरे लगाने का निर्णय लिया है। इससे रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहने वाले लोग आसानी से अपने घर लौट सकेंगे।

स्पेशल ट्रेन से बढ़ी टिकट की मांग

पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बाद अब टिकट की मांग भी बढ़ गई है। गोंडा स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। रेलवे प्रशासन ने टिकट काउंटर पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की है ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर भी जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन

09031 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर पूजा विशेष ट्रेन 3, 10, 17, 24, 31 अक्तूबर और 07, 14, 21, 28 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन गोंडा शाम 5:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में 09032 गोरखपुर-दाहानू रोड ट्रेन 5, 12, 19, 26 अक्तूबर और 2, 9, 16, 23, 30 नवंबर को गोंडा से सुबह 6:27 बजे छूटेगी। इसके अलावा 09421 साबरमती-सीतामढ़ी पूजा विशेष ट्रेन भी प्रत्येक शनिवार को चलेगी, जबकि वापसी में 09422 सीतामढ़ी-साबरमती ट्रेन सोमवार को गोंडा से रात 2:45 बजे प्रस्थान करेगी।

इस फैसले से त्योहारों के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।


Wednesday, September 18, 2024

गोंडा में दबंगों ने बच्चा-चोर समझकर युवक की पिटाई: DIAL-112 पुलिस कर्मियों के सामने युवक की जमकर पिटाई, 4 नामजद 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गोंडा में मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपेड़वा चौरी हर्षोपट्टी गांव में एक युवक की बच्चा चोर समझ कर एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा मिलकर बेरहमी तरीके से पिटाई की गई है। डायल 112 के पुलिसकर्मी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे, लेकिन दबंगों के आगे एक न चली और डायल 112 के पुलिस कर्मियों के सामने ही लाठी-डंडों से दबंग पीड़ित युवक की बेरहमी तरीके से पिटाई करते रहे।

इस मारपीट का पूरा बनाकर खुद आरोपियों द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद मोतीगंज पुलिस ने चार नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खोरहंसा के रहने वाले तबारक अली का पिछले काफी दिनों से दिमागी संतुलन ठीक नहीं है, जिसका परिजनों द्वारा इलाज कराया जा रहा है। पीड़ित तबारक अली कल सुबह 6:00 बजे बिना बताए घर से कहीं चला गया काफी खोजबीन करने पर भी युवक का पता नहीं चला।

तभी पड़ोसी गांव के रहने वाली एक युवक ने आकर बताया तबारक अली भाई सुभान अली को बताया कि आपके भाई को बच्चा चोर समझ कर लोग जमकर पिटाई कर रहे हैं। पीड़ित तबारक अली के भाई सुभान अली जब मौके पर पहुंची तो देखा कि पचपेड़वा चौरी हर्षो पट्टी गांव के रहने वाले विपिन, लवकुश, निर्मल मनोज समेत एक दर्जन अज्ञात लोग तबारक काली को बच्चा चोर समझ कर लाठी डंडों से बारे में तरीके से पिटाई कर रहे हैं।

जब पीड़ित तबारक अली के भाई ने मारपीट का विरोध किया तो दबंगों ने गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पीड़ित तबारक अली के भाई सुभान अली की तहरीर पर मोतीगंज थाने की पुलिस ने विपिन, लवकुश, निर्मल, मनोज समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2),115(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं मोतीगंज थाना अध्यक्ष अनीता यादव ने बताया कि एक युवक की पिटाई किए जाने को लेकर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। संपर्क करके पीड़ित के परिवार से तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर के मोतीगंज थाने की पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।


Thursday, September 5, 2024

करेंट अफेयर्स 5 सितंबरः भारत-सिंगापुर के बीच 4 MoU पर साइन हुए; कर्नाटक सरकार ने SBI-PNB के बायकॉट का फैसला वापस लिया

भारतीय क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा ने भाजपा की सदस्यता ली। भारत-सिंगापुर के बीच कई समझौते हुए। वहीं, शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय एक्टर बने।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

1. भारत-सिंगापुर के बीच 4 समझौते हुए: 5 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा के दौरान संसद पहुंचे। भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सहयोग और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अहम समझौतों पर दस्तखत किए।
पीएम मोदी सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेन्स वॉन्ग से मिले और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।

• दोनों देशों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

• समझौते के तहत दोनों देश मिलकर डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में सहयोग करेंगे।

• इससे दोनों देशों के बीच डिजिटल तकनीक जैसे डीपीआई, साइबर सिक्योरिटी, 5 जी, इमर्जिंग तकनीक जैसे सुपर कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति बनी।

• दोनों देशों के बीच श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने और डिजिटल डोमेन में काम करने वाले लोगों के स्किल को बेहतर बनाने को लेकर भी समझौता हुआ।

• भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्रालय ने सिंगापुर के साथ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम मजबूत करने का भी समझौता किया है।

• इसके तहत देश में सेमीकंडक्टर क्लस्टर बनाए जाएंगे और सेमीकंडक्टर डिजाइन और प्रोडक्शन में लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

नेशनल (NATIONAL)

2. कर्नाटक सरकार ने SBI-PNB के बायकॉट का फैसला वापस लिया: 5 सितंबर को कर्नाटक सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बैंक को बायकॉट करने का फैसला वापस ले लिया है। SBI और PNB ने सरकार को एक साल के ब्याज के साथ गबन किए गए 22.67 करोड़ का भुगतान कर दिया है।
कर्नाटक सरकार ने 12 अगस्त को सर्कुलर में सभी सरकारी विभागों को दोनों बैंकों के साथ कामकाज बंद करने का निर्देश दिया था।

• सरकार का आरोप था कि SBI और PNB ने सरकारी धन का गलत इस्तेमाल किया है।

• दोनों बैंकों की अपील के बाद सरकार ने 16 अगस्त को अपने सर्कुलर पर 15 दिनों के लिए रोक लगाई थी।

• इन बैंकों से अपना पैसा निकालने और अकाउंट को बंद करने को कहा गया था।

• साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों और स्थानीय निकायों को इन बैंकों से अपना पैसा निकालने का आदेश दिया गया था।

• SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.17 लाख करोड़ रुपए है।

• SBI में केंद्र सरकार की 56.92% हिस्सेदारी है।

• पंजाब नेशनल बैंक दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसकी मार्केट वैल्यू 1.25 लाख करोड़ रुपए है।

• राज्य सरकार के कर्मचारियों की पेंशन हो या फिर अन्य फाइनेंशियल काम आमतौर पर इन्हीं दोनों बैंकों में किए जाते हैं।

स्पोर्ट (SPORT)

3. भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने भाजपा जॉइन की: 
5 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बीजेपी जॉइन कर ली है। जडेजा ने इस साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था।
• जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर से बीजेपी विधायक हैं।

• जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ कई बार चुनावी कैंपेन कर चुके हैं।

• जडेजा ने 72 टेस्ट मैच में 3036 रन बनाए, वहीं इस फॉर्मेट में 294 विकेट लिए।

• उन्होंने 197 वनडे मैच खेले, जिसमें 2756 रन और 220 विकेट लिए।

• जडेजा ने 74 T-20 इंटरनेशनल खेले, जिसमें 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए।

• रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 2009 में टी-20 डेब्यू किया था।

रैंक एंड रिपोर्ट (RANK & REPORT)

4. शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय एक्टर: 4 सितंबर को फॉर्च्यून इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है। शाहरुख खान भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब बन गए हैं।
• शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया।

• 2023 में शाहरुख खान की नेटवर्थ में 1300 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

• फोर्ब्स के मुताबिक, साल 2022 में शाहरुख की नेटवर्थ 5116 करोड़ रुपए थी, जिसमें जवान और पठान की कामयाबी के बाद 8% की बढ़ोतरी हुई।

• किंग खान के बाद इस लिस्ट में तमिल सुपरस्टार थलापति विजय हैं।

• थलापति ने 80 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया।

• इस लिस्ट के टॉप-5 में अमिताभ बच्चन, सलमान खान शामिल हैं।

• विराट कोहली (66 करोड़) भारतीय प्लेयर में सबसे आगे हैं।


आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY)

05 सितंबर का इतिहासः 1986 में आज ही के दिन पैन अमेरिका की फ्लाइट 73 में सीनियर क्रू मेंबर नीरजा भनोट ने 360 लोगों की जान बचाई थी। फ्लाइट ने मुंबई से उड़ान भरी, जिसमें 360 पैसेंजर और 19 क्रू मेंबर थे। इस फ्लाइट ने कराची के जिन्ना एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां हथियारों से लैस 4 आतंकी फ्लाइट में घुस गए थे। आतंकियों से लोहा लेते हुए नीरजा शहीद हो गईं।

नीरजा भनोट को उनके दिखाए साहस के लिए भारत सरकार ने अशोक चक्र से सम्मानित किया था।

• 2009 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 10 कंपनियों पर शेयर बाजार में कारोबार पर प्रतिबंध लगाया था।

• 2001 में फिजी में महेंद्र चौधरी, जॉर्ज स्पेट और लाइसेनिया करासे संसद के लिए चुने गए थे।

• 1991 में नेल्सन मंडेला अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे।

• 1944 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने अपनी स्कॉटलैंड यात्रा शुरू की थी।

• 1914 में ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम और रूस के बीच लंदन समझौता हुआ था।

• 1839 में चीन में पहला अफीम युद्ध शुरू हुआ था।

गोंडा में कांवड़ में जल भरकर निकले 5 लाखश्रद्धालुः 4 ASP, 16 CO और 400 सबइंस्पेक्टर रहे तैनात, कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था

प्रदेश के सबसे बड़े कजरी तीज उत्सव की धूम गोंडा जिले में सरयू नदी घाट पर छाई हुई है। अब तक 5 लाख श्रद्धालु अपनी कांवड़ में जल लेकर बाबा पृथ्वीनाथ और बाबा दुःख हरणनाथ मंदिरों पर जलाभिषेक के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके साथ ही लाखों श्रद्धालु सरयू घाट पर जल भरने के लिए उमड़ रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं।

चार एडिशनल एसपी, 16 डिप्टी एसपी, 400 सब-इंस्पेक्टर और 29 थाना अध्यक्षों के साथ करीब 2000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से सरयू घाट पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पीएसी और फ्लड यूनिट की टीमों को तैनात किया गया है। सभी कांवड़ मार्गों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। साथ ही, मुस्लिम समाज के लोग जगह-जगह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं।

रात से शुरू होगा जलाभिषेक, 10 लाख श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़

करीब 10 लाख श्रद्धालु देर रात से जिले के प्रमुख शिवालयों- बाबा पृथ्वीनाथ, बाबा दुःख हरणनाथ, बाबा करोहा नाथ, और बाबा बालेश्वर नाथ - में जलाभिषेक करेंगे। अयोध्या से 5 लाख कांवड़िए पैदल यात्रा करके इन मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। बाबा दुःख हरणनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष बैरिकेडिंग की गई है और सड़कों पर मैट बिछाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डीआईजी ने की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

डीआईजी देवी पाटन रेंज, अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कजरी तीज का यह उत्सव हर साल गोंडा में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। गोरखपुर जोन और देवी पाटन रेंज के विभिन्न जिलों से पुलिस बल की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों से कांवड़ मार्गों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी समुदायों के लोग मिल-जुलकर कांवड़ियों का स्वागत कर रहे हैं, जो गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है।

एसडीएम कर्नलगंज का दावा: अब तक 3 लाख श्रद्धालु ले चुके जल

कर्नलगंज एसडीएम भरत भार्गव ने बताया कि अब तक 3 लाख श्रद्धालु सरयू घाट से जल लेकर बाबा दुःख हरणनाथ और बाबा पृथ्वीनाथ मंदिरों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। प्रशासन ने सरयू घाट पर सैकड़ों सफाई कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई है, जिससे घाट पर सफाई व्यवस्था बनी रहे। एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार भी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
देखें तस्वीरें...




कावड़ मेले को लेकर गोंडा प्रशासन अलर्ट:डीएम-एसपी ने सरयू घाट, पृथ्वीनाथ मंदिर का निरीक्षण किया, ड्रोन से होगी निगरानी

कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एसपी ने निरीक्षण                                      किया।

गोंडा जिले में आज रात से शुरू होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े कांवड़ मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। कावड़ मेला की व्यवस्था और घाटों पर जल भरने के इंतजामों का निरीक्षण गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने किया।

डीएम ने एसडीएम करनैलगंज और सीओ करनैलगंज को कावड़ यात्रा में जल भरने आ रहे कांवरियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लाइटों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए और 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा, आपदा विभाग को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।

एसपी ने सरयू घाट और पृथ्वी नाथ मंदिर का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि कावड़ियों को बिना किसी परेशानी के जल लेने की सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने रूट डायवर्जन का पालन कराने और लाउडस्पीकर के माध्यम से कांवरियों को जानकारी देने की व्यवस्था की। घाट की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग भी किया जाएगा ताकि किसी भी स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया की जा सके।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

डीएम ने बताया कि कावड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने देने के लिए भारी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सरयू घाट पर बालू की बोरियां और बांस-बल्लियों के साथ सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि कावड़ मेला रूट की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है और बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।


गोंडा में अधेड़ को सियार ने नोंचाः साहस का परिचय देकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटा गोंडा का वन विभाग


गोंडा में धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमराव अंबेडकर नगर मोहल्ले के रहने वाले देर रात शौच के लिए गए चंद्रिका प्रसाद के ऊपर सियार द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। शौच के लिए गए चंद्रिका प्रसाद के ऊपर सियार द्वारा किए गए हमले में चंद्रिका प्रसाद के हाथ पैर और जंघे में दांत और नाखून लगने से चंद्रिका प्रसाद जख्मी हो गए हैं।

अपने जख्म को दरकिनार करते हुए सियार के द्वारा किए गए हमले को लेकर चंद्रिका प्रसाद ने शोर मचाया और अपने साहस का परिचय देते हुए सियार को मौत के घाट उतार दिया है।

शोर सुनकर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने देखा तो सियार था। इसके बाद लोगों ने वन विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंद्रिका प्रसाद ने जो हिम्मत दिखाई है उसकी हम लोग सराहना करते हैं अगर इस जानवर की चपेट में कोई बच्चा आ जाता तो उसे ज्यादा नुकसान होता। चंद्रिका प्रसाद के साथ गांव के लोगों ने जानवर को मार करके डर कम करने का प्रयास किया है।

वही जब पूरे मामले को लेकर के गोंडा डीएफओ पंकज शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भेड़िया नहीं सियार है। जिसने चंद्रिका प्रसाद नाम के व्यक्ति के ऊपर हमला किया है। चंद्रिका प्रसाद ज्यादा गंभीर रूप से नहीं घायल हुए हैं। सियार को मौत के घाट उतारने की जानकारी मिली है जांच कराई जा रही है।


खतरे के निशान से 14 सेंटीमीटर ऊपर घाघरानदी: गोंडा के 3 गांवों की 800 जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित, 2.86 लाख क्यूसेक छोड़ गया पानी

घाघरा नदी में आज गिरजा बैराज से 171478, शारदा बैराज से 146172 और सरयू 8551 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद घाघरा नदी खतरे के निशान से एल्गिन ब्रिज पर 14 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण तरबगंज तहसील क्षेत्र के तीन गांव की 800 जनसंख्या और 100 पशु बाढ़ से प्रभावित है। नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर के गोंडा जिला प्रशासन द्वारा सभी बाढ़ चौकिया को सक्रिय करते हुए तटीय इलाके के लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिए गए।

साथ ही लगातार तटीय इलाकों में मुनादी करते हुए लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की भी सलाह दी जा रही है। बाढ़ पीड़ितों को जिला प्रशासन द्वारा राहत सामग्री के साथ लंच पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं बाढ़ से प्रभावित पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था गोंडा जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत बाढ़ पीड़ितों को न हो।

नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर अलर्ट प्रशासन बीते 24 घंटे से लगातार बढ़ रहे घाघरा नदी के जलस्तर को लेकर के गोंडा जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है। बाढ़ खंड, सिंचाई विभाग, आपदा विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार तटीय इलाकों का निरीक्षण कर लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है।

गोंडा डीएम ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बाढ़ से पीड़ित किसी भी पीड़ित को कोई दिक्कत न हो। स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की अधिकारियों द्वारा भी लगातार कैंप करके लोगों और पशुओं का इलाज किया जा रहा है।

तटबंध की लगातार बाढ़ खंड के अधिकारी कर रहे हैं निरीक्षण

बाढ़ खंड के अधिकारियों द्वारा भिखारीपुर सकरौर, एल्गिन-चरसरी तटबंध का लगातार निरीक्षण करके तटबंध में हो रही दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। क्योंकि घाघरा नदी का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है, ऐसे में नदी में बढ़ते पानी के चलते लगातार ठोकरें तटबंधों पर पड़ रही हैं। बाढ़ खंड के अधिकारियों का दावा है कि सभी तटबंध अभी सुरक्षित है। किसी भी प्रकार की दिक्कत तटबंधों पर नहीं है। नदी का पानी भले ही ठोकर मार रहा है, लेकिन सभी तटबंध सुरक्षित है।

बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में किसी भी प्रकार की नहीं है कोई दिक्कत

वही घाघरा नदी के बढ़ते जल स्तर को लेकर की गोंडा पर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया- अभी बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है। लगभग तीन गांव की 300 जनसंख्या भी बाढ़ से प्रभावित हुई है। इन सभी लोगों को राहत सामग्री के साथ लंच पैकेट भी उपलब्ध कराया गया है। लगातार राजस्व विभाग के अधिकारी और बाढ़ खंड के अधिकारी तटीय इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं। किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए हम लोग तैयार हैं।

पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी सभी ट्रेनें, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 89 पूजा विशेष ट्रेनों ...