भारतीय क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा ने भाजपा की सदस्यता ली। भारत-सिंगापुर के बीच कई समझौते हुए। वहीं, शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय एक्टर बने।
आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं।
इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)
1. भारत-सिंगापुर के बीच 4 समझौते हुए: 5 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय सिंगापुर यात्रा के दौरान संसद पहुंचे। भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सहयोग और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अहम समझौतों पर दस्तखत किए।
पीएम मोदी सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेन्स वॉन्ग से मिले और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की।
• दोनों देशों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
• समझौते के तहत दोनों देश मिलकर डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में सहयोग करेंगे।
• इससे दोनों देशों के बीच डिजिटल तकनीक जैसे डीपीआई, साइबर सिक्योरिटी, 5 जी, इमर्जिंग तकनीक जैसे सुपर कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति बनी।
• दोनों देशों के बीच श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने और डिजिटल डोमेन में काम करने वाले लोगों के स्किल को बेहतर बनाने को लेकर भी समझौता हुआ।
• भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्रालय ने सिंगापुर के साथ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम मजबूत करने का भी समझौता किया है।
• इसके तहत देश में सेमीकंडक्टर क्लस्टर बनाए जाएंगे और सेमीकंडक्टर डिजाइन और प्रोडक्शन में लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
नेशनल (NATIONAL)
2. कर्नाटक सरकार ने SBI-PNB के बायकॉट का फैसला वापस लिया: 5 सितंबर को कर्नाटक सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) बैंक को बायकॉट करने का फैसला वापस ले लिया है। SBI और PNB ने सरकार को एक साल के ब्याज के साथ गबन किए गए 22.67 करोड़ का भुगतान कर दिया है।
कर्नाटक सरकार ने 12 अगस्त को सर्कुलर में सभी सरकारी विभागों को दोनों बैंकों के साथ कामकाज बंद करने का निर्देश दिया था।
• सरकार का आरोप था कि SBI और PNB ने सरकारी धन का गलत इस्तेमाल किया है।
• दोनों बैंकों की अपील के बाद सरकार ने 16 अगस्त को अपने सर्कुलर पर 15 दिनों के लिए रोक लगाई थी।
• इन बैंकों से अपना पैसा निकालने और अकाउंट को बंद करने को कहा गया था।
• साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों और स्थानीय निकायों को इन बैंकों से अपना पैसा निकालने का आदेश दिया गया था।
• SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.17 लाख करोड़ रुपए है।
• SBI में केंद्र सरकार की 56.92% हिस्सेदारी है।
• पंजाब नेशनल बैंक दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है, जिसकी मार्केट वैल्यू 1.25 लाख करोड़ रुपए है।
• राज्य सरकार के कर्मचारियों की पेंशन हो या फिर अन्य फाइनेंशियल काम आमतौर पर इन्हीं दोनों बैंकों में किए जाते हैं।
स्पोर्ट (SPORT)
3. भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने भाजपा जॉइन की:
5 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बीजेपी जॉइन कर ली है। जडेजा ने इस साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था।
• जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर से बीजेपी विधायक हैं।
• जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ कई बार चुनावी कैंपेन कर चुके हैं।
• जडेजा ने 72 टेस्ट मैच में 3036 रन बनाए, वहीं इस फॉर्मेट में 294 विकेट लिए।
• उन्होंने 197 वनडे मैच खेले, जिसमें 2756 रन और 220 विकेट लिए।
• जडेजा ने 74 T-20 इंटरनेशनल खेले, जिसमें 515 रन बनाए और 54 विकेट लिए।
• रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 2009 में टी-20 डेब्यू किया था।
रैंक एंड रिपोर्ट (RANK & REPORT)
4. शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले भारतीय एक्टर: 4 सितंबर को फॉर्च्यून इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है। शाहरुख खान भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब बन गए हैं।
• 2023 में शाहरुख खान की नेटवर्थ में 1300 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
• फोर्ब्स के मुताबिक, साल 2022 में शाहरुख की नेटवर्थ 5116 करोड़ रुपए थी, जिसमें जवान और पठान की कामयाबी के बाद 8% की बढ़ोतरी हुई।
• किंग खान के बाद इस लिस्ट में तमिल सुपरस्टार थलापति विजय हैं।
• थलापति ने 80 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया।
• इस लिस्ट के टॉप-5 में अमिताभ बच्चन, सलमान खान शामिल हैं।
• विराट कोहली (66 करोड़) भारतीय प्लेयर में सबसे आगे हैं।
आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY)
05 सितंबर का इतिहासः 1986 में आज ही के दिन पैन अमेरिका की फ्लाइट 73 में सीनियर क्रू मेंबर नीरजा भनोट ने 360 लोगों की जान बचाई थी। फ्लाइट ने मुंबई से उड़ान भरी, जिसमें 360 पैसेंजर और 19 क्रू मेंबर थे। इस फ्लाइट ने कराची के जिन्ना एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां हथियारों से लैस 4 आतंकी फ्लाइट में घुस गए थे। आतंकियों से लोहा लेते हुए नीरजा शहीद हो गईं।
• 2009 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 10 कंपनियों पर शेयर बाजार में कारोबार पर प्रतिबंध लगाया था।
• 2001 में फिजी में महेंद्र चौधरी, जॉर्ज स्पेट और लाइसेनिया करासे संसद के लिए चुने गए थे।
• 1991 में नेल्सन मंडेला अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे।
• 1944 में ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने अपनी स्कॉटलैंड यात्रा शुरू की थी।
• 1914 में ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम और रूस के बीच लंदन समझौता हुआ था।
• 1839 में चीन में पहला अफीम युद्ध शुरू हुआ था।
No comments:
Post a Comment