मतदान करने के लिए किया जागरूक, बोलीं- 20 मई को बूथ पर जाकर डालें वोट..
गोंडा आज विश्व विरासत दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों संवाद किया और सभी से 20 मई मतदान करने के लिए जागरूक किया। साथ ही मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।
मशहूर जादूगर जगदीश भारती अपनी जादुई कला दिखाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान ही जादूगर जगदीश भारती ने गोंडा जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा का भविष्य बताते हुए कहा कि आप आगे चलकर कमिश्नर बनेंगी। बुजुर्गों ने जिला अधिकारी को आश्वासन दिया कि वह 20 मई को पोलिंग बूथ पर जाकर अपना मतदान करेंगे। डीएम से बुजुर्गों ने मतदान करने के लिए अलग से व्यवस्था करवाने की बात कही है। जिसको लेकर के गोंडा जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों को पोलिंग बूथ पर अलग से व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है और 2019 लोकसभा चुनाव में हुए 52 फीसदी मतदान के रिकॉर्ड को तोड़कर के 70 फीसदी से ऊपर ले जाने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है।
विश्व विरासत दिवस मनाया
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आज विश्व विरासत दिवस है। जिले में आज हम लोगों ने मतदाता जागरूकता के तहत विश्व विरासत दिवस को मनाने का काम किया है। बड़े और बुजुर्गों से संवाद करके मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है। सभी वरिष्ठ नागरिकों से आवाहन किया यह हमारे मार्गदर्शक मंडल के रूप में हैं। मेरा मानना है कि देश की सबसे बड़ी धरोहर ब्रांड एंबेसडर के रूप में इन बुजुर्गों को हम देखते हैं।
No comments:
Post a Comment