Friday, April 26, 2024

गोंडा की दो-लोकसभा सीटों को लेकर आज से नामांकन शुरू:

गोंडा जिले में आज से पांचवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर के नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गोंडा जिले की दो लोकसभा सीट गोंडा लोकसभा सीट और कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर के आज से 3 मई तक प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन किया जाएगा। गोंडा जिले के कलेक्ट्रेट में गोंडा जिला अधिकारी कोर्ट पर गोंडा लोकसभा सीट से तो वहीं अपर जिला अधिकारी के कोर्ट पर कैसरगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया जाएगा।

गोंडा डीएम नेहा शर्मा द्वारा गोंडा लोकसभा सीट से प्रत्याशियों का नामांकन पत्र लिया जाएगा तो वहीं मुख्य विकास अधिकारी एम अरुण मौली द्वारा कैसरगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशियों का नामांकन लिया जाएगा। गोंडा जिले में आज से शुरू हो रहे नामांकन प्रक्रिया को लेकर के पूरी तरीके से कलेक्ट्रेट परिसर को सजाया गया है।

पोस्टर लगाए गए हैं। जगह-जगह लोगों को मतदान करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। दोनों नामांकन कक्ष को भी फूलों से सजाया गया है और प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर के दोनों अधिकारी अपने-अपने नामांकन कक्ष में बैठे हुए हैं।

भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह ने खरीदे दो सेट गोंडा जिले की दोनों लोकसभा सीट से अगर नामांकन पत्र खरीदे जाने की बात करें। तो गोंडा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा दो सेट, सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा द्वारा चार सेट, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से राघवेंद्र द्वारा दो सेट वहीं निर्दलीय विनोद कुमार सिंह, और माता प्रसाद शर्मा ने एक-एक सेट नामंकन पत्र लिया है। वहीं कैसरगंज लोकसभा सीट से भी माता प्रसाद वर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में एक सेट नामांकन फॉर्म लिया है।

पब्लिक बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा किया गया 
वहीं गोंडा लोकसभा सीट की रिटर्निंग अफसर व जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा पब्लिक बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा की गई है। जिसमें आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा की गई है। तो वही 57 लोकसभा सीट से रिटर्निंग अफसर व मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली द्वारा भी निर्वाचन की सूचना जारी करते हुए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा की गई है।

गोंडा जिले में आज से नामांकन पत्रों की खरीददारी करके प्रत्याशियों द्वारा अलग-अलग लोकसभा सीटों को लेकर के नामांकन किए जाएंगे। दोनों रिटर्निंग अफसर ने चुनाव की सूचना जारी करते हुए बताया है कि सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक ही दोनों लोकसभा सीटों से प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन कक्ष में जाकर के अपना नामांकन कर सकेंगे।

No comments:

पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी सभी ट्रेनें, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 89 पूजा विशेष ट्रेनों ...