Tuesday, September 3, 2024

भेड़िए को पकड़ने के लिए तेज होगा सर्च ऑपरेशनः बहराइच में भेड़िए के हमलों के चलते प्रशासन अलर्ट, कमिश्नर ने कहा- मामले में डीएफओ ही देंगे बयान

बहराइच में आदमखोर भेड़िए के लगातार हो रहे हमलों के चलते प्रशासन अलर्ट पर है। मंडलीय अधिकारी संयुक्त रूप से भेड़िए को पकड़ने के प्रयास में जुटे हैं। कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं और टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। कहा कि मामले को लेकर मीडिया में केवल डीएफओ ही बयान देंगे

कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कई बार किया जा चुका है। भेड़िए की 40 किलोमीटर लंबाई और 10 किलोमीटर चौड़े क्षेत्र में गतिविधियों को दर्ज किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि भेड़िए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज किया जाए।
यदि भेड़िया पकड़ में नहीं आता और हमले जारी रहते हैं, तो अंतिम विकल्प के रूप में उसे गोली मारने का आदेश दिया गया है। बहराइच वन विभाग के साथ अन्य जिलों की टीमें भी इस सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं। गांव वालों को जागरूक किया जा रहा है कि वे रात में अपने घरों के अंदर ही रहें।

No comments:

पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी सभी ट्रेनें, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 89 पूजा विशेष ट्रेनों ...