बहराइच में आदमखोर भेड़िए के लगातार हो रहे हमलों के चलते प्रशासन अलर्ट पर है। मंडलीय अधिकारी संयुक्त रूप से भेड़िए को पकड़ने के प्रयास में जुटे हैं। कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं और टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। कहा कि मामले को लेकर मीडिया में केवल डीएफओ ही बयान देंगे
कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कई बार किया जा चुका है। भेड़िए की 40 किलोमीटर लंबाई और 10 किलोमीटर चौड़े क्षेत्र में गतिविधियों को दर्ज किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि भेड़िए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज किया जाए।
No comments:
Post a Comment