Sunday, April 21, 2024

गोंडा में पेट्रोल पंप पर युवकों ने सेल्समैन को पीटाः लाठी-डंडे और लात-घूसे से मारा, तेल डलवाने को लेकर दोनों पक्षों में हुई कहासुनी

https://vdbaa.com/fullpage.php?section=General&pub=589327&ga=g

गोंडा में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन के साथ आपसी कहासुनी को लेकर दबंगों द्वारा लाठी डंडों से जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। दबंगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल सेल्समैन का पैर फैक्चर हो गया है, जिसे गोंडा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वही दबंगों द्वारा सेल्समैन के साथ की गई मारपीट का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मनकापुर कोतवाली पुलिस जांच करके कार्यवाही करने में जुटी हुई है।

दरअसल मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वजीरगंज थाना क्षेत्र के माथेपुर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार पटेल नगर में स्थित युगराज पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। जहां पर कल देर शाम 7 बजे के करीब पेट्रोल डलवाने आए कार सवार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के रहने वाले प्रांजल गुप्ता, किशन गुप्ता और पुरानी सब्जी मंडी के रहने वाले अमर गुप्ता से पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। जिसके बाद उन्होंने सेल्समैन के साथ लाठी डंडे और लात घूंसों से जमकर मारपीट की।

वही दबंगों की पिटाई से सेल्समैन का बायां पैर भी फैक्चर हो गया है, जिससे गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित सेल्समैन प्रमोद कुमार बरवार ने मनकापुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं मनकापुर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

No comments:

पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी सभी ट्रेनें, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 89 पूजा विशेष ट्रेनों ...