पूर्वोत्तर रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 89 पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यह सभी ट्रेनें गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। भक्तों को त्योहारों के दौरान यात्रा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए रेलवे ने इन ट्रेनों के कुल 750 फेरे लगाने का निर्णय लिया है। इससे रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहने वाले लोग आसानी से अपने घर लौट सकेंगे।
स्पेशल ट्रेन से बढ़ी टिकट की मांग
पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बाद अब टिकट की मांग भी बढ़ गई है। गोंडा स्टेशन पर टिकट लेने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। रेलवे प्रशासन ने टिकट काउंटर पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की है ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर भी जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन
09031 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर पूजा विशेष ट्रेन 3, 10, 17, 24, 31 अक्तूबर और 07, 14, 21, 28 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन गोंडा शाम 5:50 बजे पहुंचेगी। वापसी में 09032 गोरखपुर-दाहानू रोड ट्रेन 5, 12, 19, 26 अक्तूबर और 2, 9, 16, 23, 30 नवंबर को गोंडा से सुबह 6:27 बजे छूटेगी। इसके अलावा 09421 साबरमती-सीतामढ़ी पूजा विशेष ट्रेन भी प्रत्येक शनिवार को चलेगी, जबकि वापसी में 09422 सीतामढ़ी-साबरमती ट्रेन सोमवार को गोंडा से रात 2:45 बजे प्रस्थान करेगी।
इस फैसले से त्योहारों के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।