पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों में कौशल किशोर उर्फ सचिन चौहान और दो सगे भाई सूरज सिंह और शुभम सिंह शामिल हैं। इन आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के पास से 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपए में है। ये मोटरसाइकिलें गोंडा जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, गोंडा कचहरी और पड़ोसी जिले अयोध्या से चोरी की गई थीं। आरोपी इन मोटरसाइकिलों को गोंडा से नेपाल बेचने के लिए ले जाने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपी कौशल किशोर उर्फ सचिन चौहान के खिलाफ गोंडा जिले के विभिन्न थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, सूरज सिंह के खिलाफ पांच मुकदमे और शुभम सिंह के खिलाफ देहात कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज है।
जिले में बढ़ रही थीं घटनाएं
इस मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि जिले में लगातार चोरी की घटनाओं की जानकारी मिली थी। इन शातिर चोरों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता प्राप्त की गई है। गोंडा नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए 10,000 रुपए का इनाम भी दिया गया है।
No comments:
Post a Comment