गोंडा में आगामी 6 सितंबर को होने वाले कजरी तीज त्यौहार को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। आज गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने नगर क्षेत्र में स्थित दुःख हरण नाथ सहित कई प्रमुख शिव मंदिरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कजरी तीज त्यौहार के दिन जलाभिषेक को लेकर की जा रही बैरिकेटिंग और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सख्त निर्देश और सुरक्षा इंतजाम
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जलाभिषेक करने आने वाले कावड़ियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने सभी प्रमुख शिव मंदिरों की ड्रोन कैमरे से निगरानी करने, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं।
श्रद्धालुओं के लिए विशेष तैयारी
कजरी तीज त्यौहार के दिन गोंडा जिले के सभी प्रमुख शिव मंदिरों पर हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। इस बार 5 सितंबर की देर रात से ही लाइनों में लगने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि 6 सितंबर की देर रात से श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में कोई परेशानी न हो। अधिकारियों द्वारा लगातार बैठकें की जा रही हैं और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।
रूट डायवर्जन की योजना
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कजरी तीज त्यौहार को लेकर शहर में रूट डायवर्जन भी किया गया है ताकि जाम जैसी स्थिति से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि आज शहर क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की दिक्कत से बचने के लिए पूरी तैयारी की जाए।
No comments:
Post a Comment