गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबे पुरवा गांव में हुए दलित रमेश हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम प्रधान और उसके साथियों द्वारा अभद्रता करके मारने की धमकी देकर गांव से भागने का मामला सामने आया है।
भीम आर्मी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रधान और उसके साथियों के बीच हुए झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ग्राम प्रधान अपने साथियों के साथ मिलकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मारने की धमकी देकर घर पीड़ित के घर से भागते हुए नजर आ रहे हैं। अब भीम आर्मी के लोगों द्वारा वीडियो को X पर वायरल करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल बीते रविवार को दुबे पुरवा गांव में 50 वर्षीय मजदूर दलित रमेश कुमार की रिटायर्ड फौजी अरुण कुमार सिंह द्वारा जमीनी विवाद को लेकर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर के कल देर शाम भीम आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष शिवम कुमार के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, मंडल उपाध्यक्ष रिजवान, जिला प्रवक्ता डीपी हंस समेत सैकड़ो पदाधिकारी के साथ पीड़ित के घर पहुंचे थे।
पीड़ित परिवार से मुलाकात कर 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मुआवजे की मांग के साथ परिवार को नौकरी देने की मांग करने लगे थे। लेकिन आर्थिक मुआवजे, नौकरी की बात सुनते ही दुबे पूरवा ग्राम पंचायत के प्रधान आग बबूला हो गए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए मारने पीटने की धमकी देने लगे। दोनों पक्षों में हुई झड़प के बाद भीम आर्मी के पदाधिकारी बिना पीड़ित परिवार से पूरी बात की ही वापस लौट गए।
No comments:
Post a Comment