कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एसपी ने निरीक्षण किया।
गोंडा जिले में आज रात से शुरू होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े कांवड़ मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। कावड़ मेला की व्यवस्था और घाटों पर जल भरने के इंतजामों का निरीक्षण गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने किया।
डीएम ने एसडीएम करनैलगंज और सीओ करनैलगंज को कावड़ यात्रा में जल भरने आ रहे कांवरियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लाइटों की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए और 24 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा, आपदा विभाग को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।
एसपी ने सरयू घाट और पृथ्वी नाथ मंदिर का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि कावड़ियों को बिना किसी परेशानी के जल लेने की सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने रूट डायवर्जन का पालन कराने और लाउडस्पीकर के माध्यम से कांवरियों को जानकारी देने की व्यवस्था की। घाट की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग भी किया जाएगा ताकि किसी भी स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया की जा सके।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने बताया कि कावड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने देने के लिए भारी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सरयू घाट पर बालू की बोरियां और बांस-बल्लियों के साथ सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि कावड़ मेला रूट की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है और बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment