Contributors

Monday, March 31, 2025

गोंडा में गन्ने के खेत में देर रात लगी आग

गोंडा में गन्ने के खेत में देर रात लगी आगः दो बीघा गन्ना जलकर खाक, लाखों रुपए का नुकसान, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू


उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक किसान के गन्ने के खेत में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है। छपिया थाना क्षेत्र के लेदवा गांव में रात करीब 11 बजे राकेश कुमार के खेत में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते दो बीघा गन्ने को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची।

इसके बाद ग्रामीणों ने खुद ही एक घंटे की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। आग पहले खेत के अगले हिस्से में लगी और उसके बाद जब ग्रामीण आग बुझने लगे तो आग पूरे खेत में धीरे-धीरे फैल गई। जिससे पीड़ित किसान राकेश कुमार को इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।


वह अब मनकापुर तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मनकापुर के एसडीएम अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित को नियमानुसार आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

No comments:

सरकारी नौकरी:गुजरात में ट्रेसर के 245 पदों पर निकली भर्ती; सैलरी 63 हजार से ज्यादा, फीस 100 रुपए

गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 245 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन...