Contributors

Monday, April 21, 2025

सरकारी नौकरीः तमिलनाडु में ड्राइवर कम कंडक्टर के 3274 पदों पर भर्ती; लास्ट डेट आज, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई


तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTU) ने
ड्राइवर-कम-कंडक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 21 अप्रैल तय की गई है। उम्मीदवार टीएनएसटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट arasubus.tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


वैकेंसी डिटेल्स

मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉपर्पोरेशन लिमिटेड: 364 पद

स्टेट एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कॉपर्पोरेशन (टीएन) लिमिटेड (चेन्नई): 318 पद

टीएनएसटीयू विल्लुपुरमः 322 पद

टीएनएसटीयू कुंभकोणमः 756 पद

टीएनएसटीवार्ड सेलमः 486 पद

टीएनएसटीयू कोयंबटूर: 344 पद

टीएनएसटीयू मदुरैः 322 पद

टीएनएसटीयू तिरुनेलवेलीः 362 पद

कुल पदों की संख्या: 3274

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

10वीं पास

तमिल में बोलना, पढ़ना और लिखना आना चाहिए

वैलिड भारी परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस और भारी वाहन चलाने

का कम से कम 18 महीने का अनुभव होना चाहिए।

प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र, बैज और वैलिड कंडक्टर लाइसेंस 1 जनवरी 2025 को या उससे पहले प्राप्त होना जरूरी है।

एज लिमिट :

उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 तक 24 से 40 साल के बीच

होना चाहिए।

रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम

ड्राइविंग टेस्ट

इंटरव्यू

फीस :

सामान्य 1180 रुपए

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: 590 रुपए

सैलरी :

जारी नहीं

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट arasubus.tn.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध टीएनएसटीयू भर्ती 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टैब पर जाएं।

अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

फॉर्म भरकर फीस का भुगतान करें।

'फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

No comments:

सरकारी नौकरी:गुजरात में ट्रेसर के 245 पदों पर निकली भर्ती; सैलरी 63 हजार से ज्यादा, फीस 100 रुपए

गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 245 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन...