आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट में 1620 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 13 मई से हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aphc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
पद के अनुसार 7वीं, 10वीं, 12वीं पास
ग्रेजुएशन की डिग्री
कंप्यूटर नॉलेज
एज लिमिट :
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 42 साल
ST/SC/OBC और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस :
सामान्य : 800 रुपए
आर्थिक रूप से कमजोर, अन्य पिछड़ा वर्ग : 800 रुपए
अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग : 400 रुपए
सैलरी :
स्टेनोग्राफर ग्रेड - 3 : 34580 – 107210 रुपए प्रतिमाह
जूनियर असिस्टेंट : 25220 – 80910 रुपए प्रतिमाह
टाइपिस्ट : 25220 – 80910 रुपए प्रतिमाह
फील्ड असिस्टेंट : 25220 – 80910 रुपए प्रतिमाह
एग्जामिनर : .23780-76730 रुपए प्रतिमाह
कापिस्ट : 23780-76730 रुपए प्रतिमाह
ड्राइवर (लाइट व्हीकल) : .23780-76730 रुपए प्रतिमाह
रिकॉर्ड असिस्टेंट : 23120-74770 रुपए प्रतिमाह
प्रोसेस सर्वर : 23780-76730 रुपए प्रतिमाह
ऑफिस सबऑर्डिनेट : 20,000/– 61,960 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
स्किल टेस्ट
मेरिट बेसिस
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट aphc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक को खोजें।
रजिस्ट्रेशन करके जरूरी जानकारी दर्ज करें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
No comments:
Post a Comment