Friday, April 26, 2024

गोंडा की दो-लोकसभा सीटों को लेकर आज से नामांकन शुरू:

गोंडा जिले में आज से पांचवें चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर के नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गोंडा जिले की दो लोकसभा सीट गोंडा लोकसभा सीट और कैसरगंज लोकसभा सीट को लेकर के आज से 3 मई तक प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन किया जाएगा। गोंडा जिले के कलेक्ट्रेट में गोंडा जिला अधिकारी कोर्ट पर गोंडा लोकसभा सीट से तो वहीं अपर जिला अधिकारी के कोर्ट पर कैसरगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया जाएगा।

गोंडा डीएम नेहा शर्मा द्वारा गोंडा लोकसभा सीट से प्रत्याशियों का नामांकन पत्र लिया जाएगा तो वहीं मुख्य विकास अधिकारी एम अरुण मौली द्वारा कैसरगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशियों का नामांकन लिया जाएगा। गोंडा जिले में आज से शुरू हो रहे नामांकन प्रक्रिया को लेकर के पूरी तरीके से कलेक्ट्रेट परिसर को सजाया गया है।

पोस्टर लगाए गए हैं। जगह-जगह लोगों को मतदान करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। दोनों नामांकन कक्ष को भी फूलों से सजाया गया है और प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर के दोनों अधिकारी अपने-अपने नामांकन कक्ष में बैठे हुए हैं।

भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह ने खरीदे दो सेट गोंडा जिले की दोनों लोकसभा सीट से अगर नामांकन पत्र खरीदे जाने की बात करें। तो गोंडा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा दो सेट, सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा द्वारा चार सेट, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से राघवेंद्र द्वारा दो सेट वहीं निर्दलीय विनोद कुमार सिंह, और माता प्रसाद शर्मा ने एक-एक सेट नामंकन पत्र लिया है। वहीं कैसरगंज लोकसभा सीट से भी माता प्रसाद वर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में एक सेट नामांकन फॉर्म लिया है।

पब्लिक बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा किया गया 
वहीं गोंडा लोकसभा सीट की रिटर्निंग अफसर व जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा पब्लिक बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा की गई है। जिसमें आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा की गई है। तो वही 57 लोकसभा सीट से रिटर्निंग अफसर व मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली द्वारा भी निर्वाचन की सूचना जारी करते हुए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा की गई है।

गोंडा जिले में आज से नामांकन पत्रों की खरीददारी करके प्रत्याशियों द्वारा अलग-अलग लोकसभा सीटों को लेकर के नामांकन किए जाएंगे। दोनों रिटर्निंग अफसर ने चुनाव की सूचना जारी करते हुए बताया है कि सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक ही दोनों लोकसभा सीटों से प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन कक्ष में जाकर के अपना नामांकन कर सकेंगे।

इलाज के दौरान लापरवाही से जच्चा-बच्चा दोनों की मौतः

गोंडा जिले में खोडारे थाना क्षेत्र एक प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहां पर डिलीवरी के नाम पर 35000 रुपए जमा कराए जाने के बाद इलाज के दौरान लापरवाही से प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है। जच्चा बच्चा दोनों की मौत होने के बाद परिजनों द्वारा जमकर अस्पताल में तोड़फोड़ की गई है।

वहीं जच्चा बच्चा दोनों की मौत होने के बाद प्राइवेट डॉक्टर किसी तरीके से रस्सी के सहारे भगाने का प्रयास किया लेकिन उसे भी परिजनों द्वारा दबोच लिया गया और खोडारे थाने में तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाया गया है। वहीं अब पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को सील करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।

दरअसल पूरा मामला छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यशोदा हॉस्पिटल बुक्कनपुर का है। जहां पर केशव नगर ग्रांट के रहने वाले रविंद्र शर्मा अपनी पत्नी लल्ली देवी की डिलीवरी करने को लेकर के अस्पताल में लेकर आए थे और यहां पर भर्ती भी कराए थे। जहां पर यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश पांडे और उनके अज्ञात साथियों द्वारा रविंद्र की पत्नी लल्ली देवी का ऑपरेशन करने की बात कह कर 35000 रुपए जमा कराए जाने की मांग की गई थी। परिजनों द्वारा ऑपरेशन को लेकर के 35000 रुपए भी जमा कर दिए गए। लेकिन लापरवाही तरीके से लल्ली देवी का ऑपरेशन किए जाने के दौरान ही जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई है।

मौत होने के बाद अस्पताल में ही परिजनों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई

जच्चा बच्चा दोनों की मौत होने की बाद घंटों तक डॉक्टरों द्वारा परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गई। जब परिजनों को शंका हुआ तो किसी तरीके से दरवाजे को तोड़कर के अंदर पहुंचे जहां पर देखें दोनों मृत अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों की मौत होने के बाद अस्पताल में ही परिजनों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गई।

मामले में आगे की कार्यवाही के लिए खोण्डारे पुलिस को निर्देश दिए

परिजनों द्वारा की गई तोड़फोड़ से डर करके डॉक्टर राजेश पांडे अपने अस्पताल की छत से रस्सी के सहारे भगाने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों द्वारा किसी तरीके से दबोच लिया गया और पुलिस को मौके पर सूचना दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलती ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोडारे के अधीक्षक द्वारा पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है और पूरे मामले में आगे की कार्यवाही के लिए खोण्डारे पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

मामले में आगे की कार्यवाही के लिए खोण्डारे पुलिस को निर्देश दिए

परिजनों द्वारा की गई तोड़फोड़ से डर करके डॉक्टर राजेश पांडे अपने अस्पताल की छत से रस्सी के सहारे भगाने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों द्वारा किसी तरीके से दबोच लिया गया और पुलिस को मौके पर सूचना दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलती ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोडारे के अधीक्षक द्वारा पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है और पूरे मामले में आगे की कार्यवाही के लिए खोण्डारे पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

35 हजार रुपए लेकर भी लापरवाही से किया गया इलाज

वहीं पूरे मामले को लेकर के मृतक लल्ली देवी के पति रविंद्र शर्मा ने बताया कि हम अपनी पत्नी का इलाज करने के लिए डिलीवरी करने के लिए यशोदा अस्पताल में लाए हुए थे। जहां पर हमसे 35 हजार रुपए भी ले लिया गया लेकिन लापरवाही तरीके से मेरी पत्नी का ऑपरेशन किया गया जिससे मेरे बच्चे और मेरी पत्नी दोनों की मौत हो गई है। और इन लोगों ने हम लोगों के साथ मारपीट भी किया है।


मेजर ऑपरेशन करने का इनके पास कोई लाइसेंस नहीं है

वहीं पूरे मामले को लेकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोडारे के अधीक्षक डॉक्टर तरुण मौर्य ने बताया कि यशोदा हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई है पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया है। इनका रजिस्ट्रेशन माइनर ऑपरेशन के लिए था लेकिन इन्होंने मेजर ऑपरेशन किया था जिससे दोनों की मौत हो गई है। मेजर ऑपरेशन करने का इनके पास कोई लाइसेंस नहीं है ना ही उनके पास कोई अनुभवी डॉक्टर थे।




गोंडा में आग 40 फूस के घर जलकर राखः


गोंडा में आग की चपेट में आने से गुरुवार की शाम 40 फूस के घर पूरी तरीके से जलकर राख हो गए। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है और लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ है। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड टीम को दी तो सूचना मिलने के 1 घंटे बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची। किसी तरीके से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से हुए नुकसान का आकलन गोंडा सदर तहसील प्रशासन करने में जुटा हुआ है। घटना धानेपुर थाना क्षेत्र के चकिया की है।

यहां सीता देवी के फूस के मकान में आग लग गई और तेज हवाओं के चलते धीरे-धीरे आग आसपास के स्थित 40 और फूस के मकानों को अपने चपेट में ले लिया। देखते ही देखते निबरे, मायावती, उर्मिला देवी, लक्ष्मी देवी, बृजमोहन, परशुराम, रामदेव, ठाकुर प्रसाद, हनुमान प्रसाद, देवमणि सहित सभी 40 लोगों के घूस कर घर धू-धूकर जलकर राख हो गए है। आग लगने से लाखों रुपए के सामानों का नुकसान भी हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही उपजिला अधिकारी सदर और सदर तहसील प्रशासन के कई अधिकारियों को मौके पर भेज कर आग से हुए नुकसान का आकलन कराकर पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए शासन को पत्राचार किए जाने की बात कही है।

40 घर जलकर राख

धानेपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह हमारे थाना क्षेत्र में चकिया गांव है। जहां पर अज्ञात कारणों से आग लगने से लगभग 40 घर पूरी तरीके से जलकर राख हो गए हैं। किसी तरीके से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। फिलहाल आग लगने की सूचना सदर तहसील प्रशासन को दे दी गई है। सदर तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर आए हैं और नुकसान का आकलन करके यहां से रिपोर्ट लेकर गए हैं।


Tuesday, April 23, 2024

गोंडा मंडलीय कारागार प्रशासन की अनूठी पहल

बंदियों से मिलने आ रहे परिजनों के हाथ में मोहर लगाकर मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 गोंडा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गोंडा मंडलीय कारागार प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। 
जेल में बंद 800 बंदियों से मुलाकात करने आ रहे उनके परिजनों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उनके हाथों में मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करो मतदान की मोहर लगा करके ही मुलाकात कराई जा रही है।

इसके साथ ही जेल में बन्द बंदियों से मुलाकात करने आ रहे लोगों को मंडलीय कारागार के बाहर इकट्ठा करके उनको मतदान करने के लिए जिला जेल प्रशासन द्वारा शपथ भी दिलाई जा रही है। जिन भी लोगों के हाथों में मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करो मतदान की मोहर नहीं होती है उनको मोहर लगवा कर ही मुलाकात कराई जा रही है।

ऐसा नियम गोंडा मंडलीय कारागार प्रशासन द्वारा इसलिए बनाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके। कल से शुरू हुए इस अभियान में आज तक लगभग 400 लोगों के हाथों में मोहर लगाकर गोंडा जेल प्रशासन द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है। आज गोंडा मंडलीय कारागार में बन्द बंदियों से प्रथम और सेकेंड शिफ्ट में मुलाकात करने आए परिजनों, मित्रों और चाहने वाले लोगों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई है।

लोगों को इकट्ठा करके दिलाई जा रही शपथ

वहीं, गोंडा के मंडलीय कारागार में बंद अपने पिता से मुलाकात करने आई ध्रुवकुमारी ने बताया कि मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यहां पर हम लोगों के हाथों में एक मोहर लगाई गई है। जेल में बंद अपने मित्र से मुलाकात करने आए सूरज कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरे हाथ में एक मोहर लगाकर 20 मई को मतदान करने के लिए जेल अधीक्षक द्वारा प्रेरित किया गया है और हम लोगों को शपथ भी दिलाई गई है।
अब तक 400 लोगों को किया जा चुका जागरूक 

गोंडा मंडलीय कारागार के जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गोंडा जिले में आगामी 20 मई को मतदान है ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर के हम लोगों द्वारा एक पहल शुरू की गई है। जेल में बंद बंदियां से मुलाकात करने जो लोग आ रहे हैं उनके हाथों में हम लोग एक मोहर लगा रहे हैं जिसमें लिखा हुआ है मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करो मतदान इन लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। अब तक लगभग 400 लोगों को मोहर लगाकर के जागरूक किया जा चुका है।

गोंडा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत..

गोंडा में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए भीषण सड़क हादसे 
तीन युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए गोंडा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से खरगूपुर बाजार घूमने जा रहे थे। रास्ते में अनियंत्रित होकर के बाइक आम के पेड़ से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ है। युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इटियाथोक थाने की पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

इटियाथोक थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव के रहने वाले 20 साल के मोहम्मद रिजवान अपनी मोटरसाइकिल पर बैठ करके गांव के ही रहने वाले 19 वर्षीय मोहम्मद सईद, 19 वर्षीय मोहम्मद अहमद, 20 वर्षीय मोहम्मद बिलाल को खरगूपुर बाजार घूमने के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में इटियाथोक थाना क्षेत्रगट बिंदुली गांव के पास अनियंत्रित होकर बाइक एक आम के पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें एंबुलेंस से गोंडा मेडिकल कॉलेज लाया गया।

यहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान 19 वर्षीय मोहम्मद सईद, 19 वर्षीय मोहम्मद अहमद और 20 वर्षीय मोहम्मद बिलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं 20 साल मोहम्मद रिजवान की हालत गंभीर है। वहीं पूरे मामले को लेकर के इटियाथोक थाना अध्यक्ष विवेक त्रिवेदी ने बताया कि बेंदुली गांव के पास एक बाइक आम के पेड़ से अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से टकरा गई। तीन युवकों की मौत हो गई है। एक युवक घायल है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Monday, April 22, 2024

गोंडा में कोइली हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार:

300 रुपए के लिए हुई थी कहासुनी, पहले शराब पिलाया फिर गमछे गला दबाकर किया था मर्डर..

गोंडा की मनकापुर कोतवाली पुलिस ने मजदूर कोइली हत्याकांड का खुलासा किया है। 
साथ ही आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मजदूर कोइली और आरोपी दोनों मनकापुर में मजदूरी का काम करने आए थे। शनिवार 19 अप्रैल की रात्रि में 300 रुपए की उधारी को लेकर के दोनों में आपसी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने शराब पिलाकर अपने गमछे से गला दबाकर हत्या कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को जलाने का प्रयास किया था। जिसका शव रविवार को सड़क के किनारे गड्ढे में अधजला मिला था।

कोइली और आरोपी दोनों का पूर्व में भी हिमाचल प्रदेश और गुजरात में काम के दौरान भी आपसी विवाद हो चुका था। शनिवार देर रात हुए आपसी विवाद के बाद आरोपी अमित कुमार ने कोइली को शराब पिलाया। जब वह शराब के नशे में धुत्त हो गया तो आरोपी ने अपने गमछे से गला दबा करके उसकी हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए बसवारी गांव से कुछ ही दूरी पर ले जाकर सड़क के किनारे गड्ढे में रखकर ऊपर खरपतवार डालकर शव जलाने का प्रयास किया था।
भाई के तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा 
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि युवक के भाई रामकिशन की तहरीर पर आरोपी अमित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि कोइली के साथ उसका गुजरात और हिमाचल प्रदेश में काम के दौरान पहले भी आपसी विवाद हुआ था। घटना को अंजाम देने से पहले 19 अप्रैल को भी रात में 300 रुपए की उधारी को लेकर आपसी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आरोपी ने अपने गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और शव को सड़क के किनारे ले जाकर जलाने का प्रयास किया था।

गोंडा में 12 किसानों के खेत में लगी आगः

गोंडा में लगातार तेज हवाओं के साथ आग का तांडव देखने को मिल रहा है। 
जिले में अलग-अलग स्थानों पर लगी आग से हजारों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव में सोमवार को लगी आग से 80 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

यह आग सुबह 10:00 बजे के करीब उस समय लग गई जब खेत में लोग अपने गेहूं की कटाई कर रहे थे। कटाई करते समय जय प्रकाश के खेत में आग लग गई और देखते ही देखते आसपास के खेतों को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे 80 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी, लेकिन 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

तेज हवाओं से फैली आग
आग लगने से जय प्रकाश, राम दत्त, सुनील, वैभव, सम्मयदीन, निबरे, शिव प्रकाश, उर्मिला देवी सहित एक दर्जन किसानों की गेहूं की फसल जली है। पीड़ित जय प्रकाश ने बताया कि हम लोग अपने खेतों में गेहूं काट रहे थे। इसी दौरान मेरे गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तेज हवाओं के चलते आग आसपास के खेतों में पहुंच गई। हम लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन अपने गेहूं को नहीं बचा पाए।
बाजार से खरीदकर खाना पड़ेगा

उर्मिला देवी ने बताया कि लगभग कई लोगों का मिला करके 80 बीघा गेहूं जला है। अब हम लोगों को बाजार से खरीद करके गेहूं लाना पड़ेगा। सरकार को जगह-जगह फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगनी चाहिए ताकि कहीं आग लगे तो तुरंत बुझाया जा सके।

गोंडा में मानव श्रंखला बनाकर मतदान का दिया संदेशः

सैकड़ों लोगों ने बनाई 1 किमी लंबी श्रंखला, मिनी मैराथन प्रतियोगिता हुई..
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर मानव श्रंखला बनाई गई।

गोंडा में आज जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
के तहत मानव श्रृंखला बनाकर और मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करके प्रतियोगी छात्र/छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और लोगों द्वारा मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर मानव श्रृंखला बनाने का सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जाए। यह संदेश दिया जाए कि अब अधिकारियों कर्मचारियों से लेकर पूरा गोंडा जिला एकजुट है और 20 मई को मतदान करके पिछला रिकॉर्ड गोंडा जिले में तोड़ेगा।

जिले के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज से अंबेडकर चौराहे तक जिले की मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली और मुख्य राज्य अधिकारी महेश प्रकाश के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारी और सैकड़ों लोगों द्वारा एक साथ मानव श्रृंखला बनाकर जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है।
मतदान को लेकर दिलवाई शपथ

एक साथ खड़े होकर की एक हाथ से दूसरा हाथ जोड़ते हुए सैकड़ों लोगों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई है। इसके साथ ही लोगों को मानव श्रृंखला के माध्यम से आगामी 20 मई को गोंडा जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। वहीं कर्नलगंज में स्थित कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में भी आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

जिला स्तर पर किया जाएगा सम्मानित 
यहां प्रतियोगिता में शामिल होने आए सैकड़ों प्रतियोगिता छात्र/छात्राओं को हरी झंडी दिखा करके दौड़ प्रतियोगिता के लिए रवाना किया गया है। इसके साथ ही मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने आए सभी प्रतियोगी छात्राओं को आगामी 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर के शपथ भी दिलाई गई। मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतियोगी छात्राओं को जिले स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।
कई तरह के कार्यक्रम हो चुके आयोजित गोंडा मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली ने बताया कि आज मानव श्रृंखला बनाकर के और मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजित कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश ने बताया कि पूरे जिले में अब तक कई कार्यक्रम मतदाता जागरूकता को लेकर के आयोजित किया जा चुके हैं। लेकिन यह कुछ अलग तरीके से ही कार्यक्रम है यह मानव श्रृंखला बनाई गई है।

Sunday, April 21, 2024

गोंडा में पेट्रोल पंप पर युवकों ने सेल्समैन को पीटाः लाठी-डंडे और लात-घूसे से मारा, तेल डलवाने को लेकर दोनों पक्षों में हुई कहासुनी

https://vdbaa.com/fullpage.php?section=General&pub=589327&ga=g

गोंडा में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन के साथ आपसी कहासुनी को लेकर दबंगों द्वारा लाठी डंडों से जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। दबंगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल सेल्समैन का पैर फैक्चर हो गया है, जिसे गोंडा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वही दबंगों द्वारा सेल्समैन के साथ की गई मारपीट का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मनकापुर कोतवाली पुलिस जांच करके कार्यवाही करने में जुटी हुई है।

दरअसल मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वजीरगंज थाना क्षेत्र के माथेपुर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार पटेल नगर में स्थित युगराज पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। जहां पर कल देर शाम 7 बजे के करीब पेट्रोल डलवाने आए कार सवार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के रहने वाले प्रांजल गुप्ता, किशन गुप्ता और पुरानी सब्जी मंडी के रहने वाले अमर गुप्ता से पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। जिसके बाद उन्होंने सेल्समैन के साथ लाठी डंडे और लात घूंसों से जमकर मारपीट की।

वही दबंगों की पिटाई से सेल्समैन का बायां पैर भी फैक्चर हो गया है, जिससे गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित सेल्समैन प्रमोद कुमार बरवार ने मनकापुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं मनकापुर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

चेकिंग में कार से बरामद 5 लाख 90 हजार कैश.. 2 किलो चांदी भी मिली, पूछताछ में नहीं दिखा सके वैलिड डॉक्यूमेंट

https://vdbaa.com/fullpage.php?section=General&pub=589327&ga=g
गोंडा में लोकसभा चुनाव को लेकर एफएसटी टीम सक्रिय मोड में दिखाई दे रही है। एफएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख 90 हजार रुपए की करेंसी और 2 किलो चांदी को एक कार में बैठे दो अलग-अलग लोगों से बरामद की है। जब टीम द्वारा कार में बैठे दोनों युवकों से करेंसी और चांदी का कागज मांगा गया तो कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। जिसके बाद एफएसटी करनैलगंज की टीम द्वारा करनैलगंज कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई।

करनैलगंज कोतवाली पुलिस और एफएसटी ने पकड़ी गई 5 लाख 90 हजार रुपए नकदी और 2 किलो चांदी को जब्त कर लिया है। दोनों युवकों को 7 दिन के अंदर कागज दिखाने की मोहलत दी गई है। 7 दिन के अंदर अगर कोई ठोस सबूत और कागज दोनों युवकों द्वारा नहीं दिखाया जाता है। तो दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल दरअसल करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरयू पुल के पास स्थित संतोष ढाबे के सामने करनैलगंज क्षेत्र की एफएसटी टीम द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर के शाम 6 बजे करीब चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी में बैठकर कौड़िया बाजार जा रहे लोगों की गाड़ी को जब चेक किया गया। तो इस गाड़ी में पीछे बैठे हुए थे और कौड़िया बाजार जाने की बात कर रहे थे।

जब टीम द्वारा चेक किया गया तो गाड़ी में एक युवक बाग में 5 लाख 90 हजार रुपए नकदी लिए बैठा हुआ था तो दूसरा युवक एक बैग में दो किलो चांदी लिए हुआ बैठा हुआ था। जब टीम द्वारा दोनों युवकों से नकदी और चांदी के बारे में कागज मांगा गया तो कोई कागज नहीं दिखाया गया। इसके बाद एफएसटी टीम ने कर्नलगंज कोतवाली को सूचना दी। मौके पर पहुंचे करनैलगंज कोतवाल निर्भय नारायण सिंह और एफएसटी टीम के प्रभारी द्वारा 5 लाख 90 हजार नकद और 2 किलो चांदी को जब्त कर लिया। इनकम टैक्स विभाग और दोनों युवकों को नोटिस जारी की गई है।
पूरे मामले की अब इनकम टैक्स विभाग द्वारा जांच की जाएगी। साथ ही दोनों युवकों को 7 दिन के अंदर जब्त चांदी और नकदी के कागज दिखाने को लेकर केसमय दिया गया है। वहीं करनैलगंज कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि आज एफएसटी टीम द्वारा सरयू पुल पर संतोष ढाबे के सामने चेकिंग की जा रही थी गाड़ियों की जहां एक गाड़ी से एक युवक के बाइक से नकदी और चांदी बरामद हुआ है।

दोनों युवक कोई ठोस सबूत या कागज नहीं दिखा पाए इसके बाद नकदी 5 लाख 90 हजार और 2 किलो चांदी को जब्त कर लिया गया है। इनकम टैक्स विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी गई है। अब इनकम टैक्स विभाग की टीम पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई करेगी।

Saturday, April 20, 2024

गोंडा में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित,प्रज्ञा श्रीवास्तव ने जिले में किया टाप, प्रदेश में 23 वां स्थान



हाई स्कूल की परीक्षा में गोंडा जिले की रहने वाली प्रज्ञा श्रीवास्तव ने प्रदेश में 23 वां स्थान पाकर के गोंडा जिले का नाम रोशन किया है। प्रज्ञा श्रीवास्तव सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर गोंडा में हाई स्कूल की पढ़ाई की थी।
हाई स्कूल में गोंडा जिले के टॉप-5 परीक्षार्थी सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय नगर में पढ़ने वाली प्रज्ञा श्रीवास्तव ने जिले में प्रथम स्थान, राम लखन शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेज बखरौली छपिया में पढ़ने वाले प्रिंस कुमार ने जिले जिले में दूसरा स्थान, बीडीएमएचएस गर्ल्स इंटर कॉलेज करनैलगंज में पढ़ने वाली स्मिथ कौर ने तीसरा स्थान, बी.एम.जे.बी कॉलेज परसपुर में पढ़ने वाली संजना मौर्य ने जिले में चौथा स्थान, बीडीएमएचएस गर्ल्स इंटर कॉलेज करनैलगंज में पढ़ने वाली जानवी कौशल ने जिले में पांचवा स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक में पढ़ने वाले अभिषेक तिवारी ने जिले में पांचवा स्थान, राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय परसपुर में पढ़ने वाले कृष्ण ने जिले में पांचवा स्थान, आर.ए. यादव स्मारक इंटर कॉलेज बगदार ग्रंथ की पढ़ने वाली होली मौर्य ने जिले में पांचवा स्थान, इसी विद्यालय की पढ़ने वाली शिवांगी मौर्य ने जिले में पांचवा स्थान पाया है।

अगर बात करें बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की तो हाई स्कूल के संस्थागत 51247 व प्राइवेट हाई स्कूल के 230 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। अगर कॉपियां के चेकिंग की बात करें तो मात्र 12 दिन में ही यूपी बोर्ड की स्कॉर्पियो को चेक करके रिजल्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई थी और यूपी बोर्ड अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 25 अप्रैल से पहले अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। 16 मार्च से 29 मार्च तक यूपी बोर्ड के कॉपियों की चेकिंग करने की सीमा निर्धारित की गई थी।
पिछले साल 93.38 प्रतिशत रहा था परिणाम 
अगर बात करें पिछले साल के परीक्षा परिणाम की तो पिछले साल गोंडा जिले में हाई स्कूल का 93.38 प्रतिशत परिणाम रहा है। पिछले वर्ष परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल के 29124 बालक और 24203 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 49162 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और 45909 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास कर ली थी।

हाई स्कूल की परीक्षा में पिछली बार गोंडा जिला का नाम रोशन करते हुए टॉप टेन में सातवें स्थान पर सरस्वती मंदिर मालवीय नगर के छात्र रचित शुक्ला ने अपना स्थान बनाया था। तो वहीं 9वें स्थान पर किसान इंटर कॉलेज पिपरा स्माइल की छात्रा तृप्ति मिश्रा ने अपना स्थान बनाया था। वही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक की छात्रा प्रतिमा द्विवेदी ने भी दसवां स्थान हासिल किया था।




एसडीएम कोर्ट में बैठकर 200-500 रुपए रिश्वत लेते वीडियो , जमानत करवाने के नाम पर रिश्वत लेते प्राइवेट बाबू, रिश्वत न देने पर लोगों की नहीं होती जमानत

गोंडा जिले में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार रोकने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक रिश्वतखोरी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताजा मामला कर्नलगंज तहसील का है। जहां पर जमानत कराने आए लोगों से एसडीएम कोर्ट में बैठे प्राइवेट बाबू द्वारा खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में एसडीएम कोर्ट में बैठे प्राइवेट बाबू नंद कुमार दुबे द्वारा 200-500 रुपए की खुलेआम रिश्वत ले जा रही है। रिश्वत न देने पर पीड़ितों को जमानत न देकर कोर्ट से भगा दिया जाता है। वहीं एक पीड़ित ने एसडीएम कोर्ट में तैनात प्राइवेट बाबू को रिश्वत देते उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। यह वीडियो कल का बताया जा रहा है।

दरअसल, कर्नलगंज तहसील में एसडीएम कोर्ट में तैनात प्राइवेट बाबू नंद कुमार दुबे को एसडीएम करनैलगंज के पेशकार द्वारा रखा गया है। नंद कुमार दुबे एसडीएम करनैलगंज की कोर्ट में फौजदारी और शांति भंग के मुकदमों की फाइल देखते हैं। इनके द्वारा जमानत करवाने आ रहे लोगों से खुले आम पैसे की मांग की जा रही है। खुलेआम पैसा लेने के बाद ही नंद कुमार दुबे
द्वारा लोगों को जमानत दी जाती है।

एसडीएम कोर्ट में तैनात प्राइवेट बाबू का जमानत करवाने आए एक पीड़ित से 200 रुपए तो वही दूसरे पीड़ित से 500 रुपए की खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कर्नलगंज तहसील प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि आखिर कोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर प्राइवेट व्यक्ति को बैठ करके कैसे काम कराया जा रहा है।

एसडीएम कोर्ट में बैठकर प्राइवेट बाबू जमानत के नाम पर खोल आम रिश्वत ले रहा है। प्राइवेट बाबू के रिश्वत लेने से पहले नायब तहसीलदार करनैलगंज के कोर्ट में तैनात पेशकार का भी फाइल के नाम पर रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। फिलहाल एसडीएम कोर्ट में तैनात प्राइवेट बाबू का खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम करनैलगंज ने जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं पूरे मामले को लेकर के एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव ने बताया कि एक व्यक्ति वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है जो कुछ पैसा ले रहा है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी दोषी मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि किसी भी प्रकार की रिश्वत कोई भी कर्मचारी नहीं ले सकता है। और तहसील में सारी सुविधा निशुल्क हैं किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं है।

आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एक और प्रधानाध्यापक निलंबितः बीजेपी सांसद के साथ करते दिखे थे प्रचार, सीईओ यूपी को की गई थी शिकायत, एसडीएम की जांच में मिले दोषी..

गोंडा जिले में चुनावी आचार संहिता उल्लंघन को लेकर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के आदेश पर कराई गई जांच के बाद दोषी मिलने पर एक और प्रधानाध्यापक को गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी गोंडा मुख्यालय को जांच अधिकारी नामित करते हुए पूरे मामले में जांच करके विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा पीड़ित के शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर के गोंडा डीएम नेहा शर्मा को जांच करवाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

दरअसल बेलसर विकासखंड के अंधेरी गांव के रहने वाले भूपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र देकर के आरोप लगाया गया था। कंपोजिट विद्यालय बड़नापुर में तैनात प्रधानाध्यापक अनूप सिंह द्वारा कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ स्वागत करके लगातार प्रचार कर रहे हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा भी की है।

चुनावी प्रचार की फोटो को संलग्न कर की थी शिकायत भूपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बीते 11 अप्रैल को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ किए गए चुनावी प्रचार की फोटो को संलग्न कर शिकायत किए थे। भूपेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक अनूप सिंह पर एक और गंभीर आरोप लगाया था कि प्रधानाध्यापक अनूप सिंह द्वारा राजनीतिक दलों को चंदा दिया जाता है और खुले आम चुनाव में प्रचार भी करते हैं। जो भी इनके खिलाफ बोलता है उसकी मारपीट कर थाने में मुकदमा लिखवा देते हैं।

बीएसए ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव द्वारा उप जिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार को जांच अधिकारी नामित करते हुए जब पूरे मामले की जांच कराई गई। तो जांच में प्रधानाध्यापक अनूप कुमार सिंह दोषी पाए गए जिसको लेकर के बीएसए प्रेमचंद यादव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और निलंबित प्रधानाध्यापक अनूप सिंह को उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगरौली से संबद्ध किया गया है। वही खंड शिक्षा अधिकारी गोंडा मुख्यालय को जांच अधिकारी नामित करते हुए पूरे मामले में जांच करके विस्तृत रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं।

वही गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक अनूप सिंह के खिलाफ चुनावी आचार संहिता उल्लंघन को लेकर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के यहां शिकायत की गई थी। मेरे द्वारा एसडीएम तरबगंज से जांच कराई गई तो जांच में शिकायत सही पाई गई है। जिसके बाद प्रधानाध्यापक अनूप सिंह को निलंबित कर दिया गया
है।

गोंडा के टिकरी जंगल में लगी भीषण आग..

फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 घंटे में पाया काबू, 5000 एकड़ में फैला है वन..
गोंडा के मनकापुर में 5000 एकड़ में फैले टिकरी जंगल में शुक्रवार को शाम आग लग गई। जिससे टिकरी जंगल के आसपास के गांव में दहशत फैल गई। तेज हवाओं के चलते आग धीरे-धीरे गांव की तरफ बढ़ रही थी। सूचना के 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में टिकरी जंगल में आज 4:00 बजे के करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे जंगल में फैल गई है। टिकरी जंगल का कुछ हिस्सा जल गया। टिकरी जंगल 5000 एकड़ में फैला हुआ है।
फायर ब्रिगेड ने बुझाया आग

टिकरी रेंज के रेंजर विनोद कुमार नायक ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां पहुंची थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। यह जंगल लगभग 5000 एकड़ में फैला हुआ है आग की चपेट में आने से कई एकड़ जंगल जग गया।


मेडिकल स्टोर संचालक ने मजदूर को लगाया गलत इंजेक्शन..

पीड़ित बोला- कटवाना पड़ेगा हाथ, नीला पड़ने पर शिकायत की तो 2 और इंजेक्शन लगाया..

पीड़ित ने पुलिस और सीएमओ से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।

गोंडा में मेडिकल स्टोर संचालक लापरवाही से मजदूर का हाथ काटना पड़ेगा। पीड़ित ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक ने 14 मार्च गलत इंजेक्शन से लगा दिया था और इंजेक्शन लगाने के 10 दिन बाद ही उसका हाथ पूरी तरीके से नीला पड़ गया। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करके पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के रुकमंगतपुर के रहने बेचनू (45) बुखार की दवा कराने के लिए 14 मार्च को को मिश्रा मेडिकल स्टोर गए हुए थे। जहां पर मेडिकल स्टोर संचालक राकेश कुमार के लड़के ने गलत इंजेक्शन लगा दिया था। गलत इंजेक्शन लगाने के बाद से ही बेचनू के हाथ में सूजन होने लगी और धीरे-धीरे हाथ नीला पड़ने लगा। पीड़ित ने मेडिकल स्टोर संचालक से शिकायत की तो उसने दो इंजेक्शन लगा दिया और कहा कि अब हाथ ठीक हो जाएगा। धीरे-धीरे पीड़ित का पूरा हाथ नीला पड़ गया दर्द होने लगी।
मेडिकल स्टोर संचालक के इंजेक्शन लगाने से मजदूर का हाथ पड़ा नीला।

डॉक्टरों ने हाथ कटवाने की सलाह दी पीडित ने अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टरों ने हाथ कटवाने की सलाह दी है। जिससे परेशान होकर पीड़ित आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक और उसके बेटे सुमित पर गलत इंजेक्शन लगाने से हाथ नीला पड़ने का शिकायती पत्र पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र का संज्ञान लेकर एसपी सीएमओ को डॉक्टर से जांच कर करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए है। सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करके पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा जांच करके पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस को देगी।

पीड़ित बेचनू ने बताया कि 14 मार्च को मुझे बुखार आया था। हम दवा लेने गए थे जहां पर मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे ने मुझे एक गलत इंजेक्शन लगा दिया था। जिससे धीरे-धीरे मेरा हाथ नीला होना शुरू हो गया और मेरा हाथ और पूरी तरीके से खराब हो गया है। डॉक्टरों ने हाथ कटवाने की बात कही है। हम थाने पर

गए, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में है।

3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित
सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पत्र लिखकर के जांच कर कर रिपोर्ट देने की निर्देश दिए गए हैं। 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है कमेटी द्वारा जांच करके रिपोर्ट दी जाएगी। जांच रिपोर्ट पुलिस को प्रेषित की जाएगी..


Friday, April 19, 2024

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी जिम्मेदारी..

गांव-गांव जाकर मतदान के लिए करेंगी जागरूक, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया..

गोंडा जिला  में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अब स्वयं सहायता समूह की हजारों महिलाओं को गांव-गांव जाकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंप गई है। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान भी पूरे जिले में जगह-जगह चलाया जा रहा है।

आज गोंडा जिले के जिला पंचायत सभागार में हजारों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर के संवाद करके सभी को गांव-गांव जाकर जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। स्वयं सहायता समूह की सभी महिलाओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर मतदान करने का संकल्प भी लिया।

सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई है। आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया था। यहां पर स्वयं सहायता समूह की 17 विकास खंडो से आई हजारों महिलाओं को गांव-गांव जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंप गई है।

बुजुर्ग मतदाताओं को करेंगे जागरूक..

इसके साथ ही सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को यह भी जिम्मेदारी दी गई है कि वह बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग स्टेशनों पर ले जाकर उनका मतदान कराएं और युवाओं को मतदान करने के लिए जागरूक भी करें। गोंडा जिला पंचायत सभागार के बाहर मतदाता जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। यहां पर गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा मुख्य विकास अधिकारी और स्वयं सहायता समूह की हजारों महिलाओं ने इस हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का आश्वासन दिया है।

गांव-गांव जाकर कर रहीं जागरूक

वहीं, गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि गोंडा जिले की स्वयं सहायता समूह की हजारों महिलाओं की आगे कार्यशाला की गई थी। इनको गांव-गांव जाकर मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। अब मतदान करने के लिए भी जागरूक करेंगी क्योंकि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब बहुत आगे जा चुकी हैं। महिलाओं ने अब ठान लिया है कि गोंडा में पिछला मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड तोड़ना है। मतदाता जागरूकता को लेकर के हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है।

गोंडा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

डीएम ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों से किया संवाद

मतदान करने के लिए किया जागरूक, बोलीं- 20 मई को बूथ पर जाकर डालें वोट..

गोंडा आज विश्व विरासत दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों संवाद किया और सभी से 20 मई मतदान करने के लिए जागरूक किया। साथ ही मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।

मशहूर जादूगर जगदीश भारती अपनी जादुई कला दिखाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान ही जादूगर जगदीश भारती ने गोंडा जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा का भविष्य बताते हुए कहा कि आप आगे चलकर कमिश्नर बनेंगी। बुजुर्गों ने जिला अधिकारी को आश्वासन दिया कि वह 20 मई को पोलिंग बूथ पर जाकर अपना मतदान करेंगे। डीएम से बुजुर्गों ने मतदान करने के लिए अलग से व्यवस्था करवाने की बात कही है। जिसको लेकर के गोंडा जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों को पोलिंग बूथ पर अलग से व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है और 2019 लोकसभा चुनाव में हुए 52 फीसदी मतदान के रिकॉर्ड को तोड़कर के 70 फीसदी से ऊपर ले जाने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है।

विश्व विरासत दिवस मनाया

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आज विश्व विरासत दिवस है। जिले में आज हम लोगों ने मतदाता जागरूकता के तहत विश्व विरासत दिवस को मनाने का काम किया है। बड़े और बुजुर्गों से संवाद करके मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है। सभी वरिष्ठ नागरिकों से आवाहन किया यह हमारे मार्गदर्शक मंडल के रूप में हैं। मेरा मानना है कि देश की सबसे बड़ी धरोहर ब्रांड एंबेसडर के रूप में इन बुजुर्गों को हम देखते हैं।

पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी सभी ट्रेनें, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 89 पूजा विशेष ट्रेनों ...