Friday, April 26, 2024

गोंडा में आग 40 फूस के घर जलकर राखः


गोंडा में आग की चपेट में आने से गुरुवार की शाम 40 फूस के घर पूरी तरीके से जलकर राख हो गए। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है और लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ है। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड टीम को दी तो सूचना मिलने के 1 घंटे बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची। किसी तरीके से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से हुए नुकसान का आकलन गोंडा सदर तहसील प्रशासन करने में जुटा हुआ है। घटना धानेपुर थाना क्षेत्र के चकिया की है।

यहां सीता देवी के फूस के मकान में आग लग गई और तेज हवाओं के चलते धीरे-धीरे आग आसपास के स्थित 40 और फूस के मकानों को अपने चपेट में ले लिया। देखते ही देखते निबरे, मायावती, उर्मिला देवी, लक्ष्मी देवी, बृजमोहन, परशुराम, रामदेव, ठाकुर प्रसाद, हनुमान प्रसाद, देवमणि सहित सभी 40 लोगों के घूस कर घर धू-धूकर जलकर राख हो गए है। आग लगने से लाखों रुपए के सामानों का नुकसान भी हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही उपजिला अधिकारी सदर और सदर तहसील प्रशासन के कई अधिकारियों को मौके पर भेज कर आग से हुए नुकसान का आकलन कराकर पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए शासन को पत्राचार किए जाने की बात कही है।

40 घर जलकर राख

धानेपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह हमारे थाना क्षेत्र में चकिया गांव है। जहां पर अज्ञात कारणों से आग लगने से लगभग 40 घर पूरी तरीके से जलकर राख हो गए हैं। किसी तरीके से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया है। फिलहाल आग लगने की सूचना सदर तहसील प्रशासन को दे दी गई है। सदर तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर आए हैं और नुकसान का आकलन करके यहां से रिपोर्ट लेकर गए हैं।


No comments:

पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी सभी ट्रेनें, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 89 पूजा विशेष ट्रेनों ...