Tuesday, April 23, 2024

गोंडा मंडलीय कारागार प्रशासन की अनूठी पहल

बंदियों से मिलने आ रहे परिजनों के हाथ में मोहर लगाकर मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 गोंडा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गोंडा मंडलीय कारागार प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। 
जेल में बंद 800 बंदियों से मुलाकात करने आ रहे उनके परिजनों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उनके हाथों में मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करो मतदान की मोहर लगा करके ही मुलाकात कराई जा रही है।

इसके साथ ही जेल में बन्द बंदियों से मुलाकात करने आ रहे लोगों को मंडलीय कारागार के बाहर इकट्ठा करके उनको मतदान करने के लिए जिला जेल प्रशासन द्वारा शपथ भी दिलाई जा रही है। जिन भी लोगों के हाथों में मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करो मतदान की मोहर नहीं होती है उनको मोहर लगवा कर ही मुलाकात कराई जा रही है।

ऐसा नियम गोंडा मंडलीय कारागार प्रशासन द्वारा इसलिए बनाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके। कल से शुरू हुए इस अभियान में आज तक लगभग 400 लोगों के हाथों में मोहर लगाकर गोंडा जेल प्रशासन द्वारा लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है। आज गोंडा मंडलीय कारागार में बन्द बंदियों से प्रथम और सेकेंड शिफ्ट में मुलाकात करने आए परिजनों, मित्रों और चाहने वाले लोगों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई है।

लोगों को इकट्ठा करके दिलाई जा रही शपथ

वहीं, गोंडा के मंडलीय कारागार में बंद अपने पिता से मुलाकात करने आई ध्रुवकुमारी ने बताया कि मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यहां पर हम लोगों के हाथों में एक मोहर लगाई गई है। जेल में बंद अपने मित्र से मुलाकात करने आए सूरज कुमार मिश्रा ने बताया कि मेरे हाथ में एक मोहर लगाकर 20 मई को मतदान करने के लिए जेल अधीक्षक द्वारा प्रेरित किया गया है और हम लोगों को शपथ भी दिलाई गई है।
अब तक 400 लोगों को किया जा चुका जागरूक 

गोंडा मंडलीय कारागार के जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गोंडा जिले में आगामी 20 मई को मतदान है ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर के हम लोगों द्वारा एक पहल शुरू की गई है। जेल में बंद बंदियां से मुलाकात करने जो लोग आ रहे हैं उनके हाथों में हम लोग एक मोहर लगा रहे हैं जिसमें लिखा हुआ है मेरा गोंडा मेरी शान 20 मई को करो मतदान इन लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। अब तक लगभग 400 लोगों को मोहर लगाकर के जागरूक किया जा चुका है।

No comments:

पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी सभी ट्रेनें, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 89 पूजा विशेष ट्रेनों ...