Tuesday, September 3, 2024

वाहन की चपेट में आने से कोटेदार की मौतः गोंडा में बाजार जाते समय हुआ हादसा, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

गोंडा जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज परसपुर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में 50 वर्षीय कोटेदार शिवकुमार गोस्वामी की मौत हो गई है। मृतक कोटेदार शिवकुमार गोस्वामी परसपुर से करनैलगंज बाजार जा रहे थे।

जहां रास्ते में अज्ञात कर्नलगंज बाजार के पास बाइक सवार कोटेदार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
कोटेदार शिवकुमार गोस्वामी की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक कोटेदार शिवकुमार गोस्वामी विगत 10 साल से कोटेदार थे और उनके यहां हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता था। फिलहाल मृतक कोटेदार शिवकुमार गोस्वामी के शव को कब्जे में लेकर करनैलगंज कोतवाली पुलिस द्वारा पंचायत नामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

वहीं करनैलगंज कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया- मृतक कोटेदार शिवकुमार गोस्वामी के शव को कब्जे में लेकर के परिजनों को सूचना दी गई है। मौके पर पहुंचे परिजनों के सामने ही पंचायत नामा करा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश कई सीसीटीवी कैमरों को देखकर की जा रही है।

No comments:

पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी सभी ट्रेनें, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 89 पूजा विशेष ट्रेनों ...