Tuesday, September 3, 2024

थोड़ा इन लोगों की भी मान लीजिए सलाहः कैसरगंज सांसद ने कटान रोकने के लिए लेकर ठोस इंतजाम न किए जाने पर लगाई फटकार

गोंडा में घाघरा नदी लगातार करनैलगंज तहसील क्षेत्र के बहुवन मदार माझा गांव में कटान कर रही है। इसको लेकर कैसरगंज से बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह बहुवन मदार माझा गांव पहुंचे। गांव में पहुंचकर सबसे पहले बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह नदी द्वारा किए जा रहे कटान वाले स्थल पर पहुंचे।

नदी द्वारा किए जा रहे कटान का निरीक्षण किया। साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है। बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह और करनैलगंज एसडीएम भरत भार्गव ने सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री के साथ सोलर प्लांट का भी वितरण किया है।
बाढ़ खंड के अधिकारियों को लगाई फटकार नदी द्वारा किए जा रहे कटान को रोकने के लिए कोई ठोस इंतजाम न किए जाने पर बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई। कहा कि जब नदी कटान कर रही है, तब आप लोग क्यों जगे। इससे पहले आप लोगों ने कटान रोकने के लिए कोई व्यवस्था क्यों नहीं की।
हर संभव मदद का भरोसा भी दिया

जल्द से जल्द कटान को रोकने के लिए जो भी व्यवस्थाएं की जानी है, आप लोग करिए ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। कैसरगंज सांसद ने ग्रामीणों की शिकायत मौके पर नहीं सुन रहे। बाढ़ खंड के अधिकारी को दोबारा फटकार लगाइए और कहा कि इन लोगों की भी थोड़ी सलाह मान लीजिए, ताकि कटान से यह लोग बच सकें। बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने अंत में सभी ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।

ग्रामीणों ने कहा डीएम के निर्देश पर अधिकारी कर रहे कटान रोकने का प्रयास

बहुवन मदार माझा गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने बीजेपी सांसद का करण भूषण सिंह से कहा कि DM नेहा शर्मा के संज्ञान में आने के बाद उनके निर्देश पर अधिकारियों द्वारा अब कटान को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

डीएम नेहा शर्मा ने हम लोगों की बहुत मदद की है उनके द्वारा ही लगातार हम लोगों को मदद भी दी जा रही है। वह हम लोगों की समस्याओं को सुनकर के निस्तारण भी कर रही हैं। जिसको लेकर करण भूषण सिंह ने कहा कि हम भी डीएम से बात करके कटान को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए निवेदन करेंगे।

No comments:

पूजा विशेष ट्रेनों का समय और संचालन गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी सभी ट्रेनें, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी विशेष सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे ने नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए 89 पूजा विशेष ट्रेनों ...