प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र गंगाजल अब भक्तों तक पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अग्निशमन विभाग फायर टेंडर के माध्यम से गंगाजल का वितरण कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को 4500 लीटर गंगाजल गोंडा पहुंचा, जिसका वितरण पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में किया जा रहा है।
क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा और अग्निशमन अधिकारी राम सुमेर मिश्रा इस व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। हर व्यक्ति को एक लीटर गंगाजल दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। यह वितरण दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसके बाद बचा हुआ गंगाजल गुरु नानक चौराहे पर वितरित किया जाएगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गंगाजल वितरण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। एक व्यक्ति को सिर्फ एक लीटर गंगाजल देने की सीमा इसलिए तय की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु इस पुण्य जल का लाभ p
गंगाजल लेने पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरकार की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ में स्नान करने जाना संभव नहीं था, लेकिन इस व्यवस्था से अब घर बैठे गंगाजल मिल रहा है। कुछ लोग इसे घर में रखेंगे तो कुछ इससे स्नान करेंगे।
क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को गंगाजल वितरित किया जा चुका है और दोपहर 2 बजे तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा। इसके बाद गुरु नानक चौराहे पर शेष गंगाजल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार, उत्तर प्रदेश पुलिस और अग्निशमन विभाग की मंशा यही है कि जो लोग प्रयागराज महाकुंभ में दर्शन और स्नान नहीं कर पाए, वे अपने जिले में ही गंगाजल प्राप्त कर सकें और उसका पूजन कर सकें।
यह पहली बार है जब फायर टेंडर के माध्यम से गंगाजल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है। इससे उन लोगों को भी लाभ मिल रहा है, जो किसी कारणवश कुंभ में नहीं पहुंच पाए।
No comments:
Post a Comment