Contributors

Wednesday, March 5, 2025

मनकापुर पुलिस ने गुम हुई मासूम को परिवार से मिलायाः मसकनवा में 5 साल की बच्ची रात में मिली थी, पुलिस कार्रवाई की लोगों ने की सराहना


गोण्डा के मसकनवा-मनकापुर मार्ग पर मंगलवार की देर रात एक 5 वर्षीय बच्ची रोती हुई सड़क पर घूम रही थी जिसकी सूचना मसकनवा चौकी प्रभारी तेज नारायण गुप्ता को मिलते ही वे हरकत में आ गए।

बच्ची को चौकी लाकर उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम अर्चना बताया। खोजबीन करने पर पता चला कि वह गैसड़ी थाना क्षेत्र के महादेव शिवपुर की रहने वाली है। अर्चना अपने माता-पिता अनोज कुमार और बेबी के साथ मसकनवा के खपरीपारा गांव में रिश्तेदारी में आई थी। बाजार में घूमते समय वह अपने परिजनों से बिछड़ गई थी।

पुलिस ने रात में ही बच्ची की पहचान कर उसे सकुशल परिवार से मिला दिया। पुलिस की इस तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की। बच्ची के परिजनों ने भी मसकनवा पुलिस का आभार जताया।

No comments:

सरकारी नौकरी:गुजरात में ट्रेसर के 245 पदों पर निकली भर्ती; सैलरी 63 हजार से ज्यादा, फीस 100 रुपए

गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 245 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन...