Contributors

Friday, April 11, 2025

गोंडा में अवैध ई-रिक्शा पर कार्रवाई: बिना लाइसेंस और फिटनेस वाले 20 वाहन सीज, अब तक 100 ई-रिक्शों पर हुई कार्रवाई


गोंडा जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज 20 से अधिक ई-रिक्शा को सीज किया है। अभियान की शुरुआत से अब तक 100 से ज्यादा अवैध ई-रिक्शा पकड़े जा चुके हैं।

टॉमसन इंटर कॉलेज में विशेष सत्यापन कैंप लगाया गया है। यहां ई-रिक्शा मालिकों और चालकों का सत्यापन किया जा रहा है।

पुलिस और परिवहन विभाग बिना फिटनेस, लाइसेंस और रूट परमिट वाले वाहनों को स्थानीय चौकियों में बंद कर रहे हैं। 1 अप्रैल से शुरू हुए इस विशेष अभियान में चालकों के लाइसेंस, रूट परमिट और वाहन की फिटनेस की जांच की जा रही है।


चालकों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया जा रहा है। इससे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी। जिला प्रशासन ने ई-रिक्शा चालकों को आवश्यक दस्तावेज बनवाने का निर्देश दिया है। यात्रीकर अधिकारी शैलेंद्र तिवारी के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चालान भी किया जाएगा।

दरअसल नियमों को दरकिनार कर चल रहे ई-रिक्शों के चलते गोंडा जिले में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसको लेकर गोंडा में विशेष अभियान चला करके भी इनके खिलाफ पूरे जिले में कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

सरकारी नौकरी:गुजरात में ट्रेसर के 245 पदों पर निकली भर्ती; सैलरी 63 हजार से ज्यादा, फीस 100 रुपए

गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 245 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन...