Contributors

Monday, April 14, 2025

सरकारी नौकरियों का मौका, NLC में 171 और AIIMS जोधपुर में 51 पदों पर निकली भर्ती; जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

1. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 171 पदों पर भर्त

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में जूनियर ओवरमैन सहित अन्य 171 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत कल 15 अप्रैल से हो रही है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल्स :

• जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी) : 69 पद

• सिरदार (सिलेक्शन ग्रेड - 1) : 102

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

• जूनियर ओवरमैन : माइनिंग इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा, खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) द्वारा जारी ओवरमैन योग्यता प्रमाणपत्र, प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र जरूरी

• माइनिंग सरदार (चयन ग्रेड-I) : किसी भी विषय में डिप्लोमा या डिग्री, DGMS द्वारा जारी माइनिंग सरदार योग्यता प्रमाणपत्र होना चाहिए। DGMS से ओवरमैन योग्यता प्रमाणपत्र के साथ माइनिंग में डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।


एज लिमिट :

• अधिकतम 30 साल

• अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छुट दी जाएगी।

फीस :

• जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (जूनियर ओवरमैन) : 595 रुपए

• एससी/एसटी/ईएसएम (जूनियर ओवरमैन) : 295 रुपए

• जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस (माइनिंग सरदार) : 486 रुपए

• एससी/एसटी/ईएसएम (माइनिंग सरदार) : 236 रुपए

2. AIIMS, जोधपुर में जूनियर रेजिडेंट के 51 पदों पर भर्ती

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 16 अप्रैल को बुलाया जाएगा और इंटरव्यू 17 अप्रैल 2025 को होगा। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

• NMC से एमबीबीएस की डिग्री

• एनोटॉमी विभाग के लिए ह्यूमन एनोटॉमी में एमएससी

• हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट के लिए एमबीए, एमएचए की डिग्री

• 31 मार्च तक कंप्ल्सरी रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी की हो

एज लिमिट :

• अधिकतम 30 साल

• आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जायेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

• वॉक इन इंटरव्यू

सैलरी :

• 56,100 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन :

• एम्स जोधपुर की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsjodhpur.edu.in पर जाएं।

• रिक्रूटमेंट सेक्शन में Google form Link पर क्लिक करें।

• मांगी गई डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

• Application Form लिंक पर क्लिक करके ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करें।

• फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट अटैच करें।

• इसके साथ इंटरव्यू के दिन उपस्थित हो।

इंटरव्यू का पता :

ई - क्लासरूम, सेकेंड फ्लोर, मेडिकल कॉलेज, एम्स, जोधपुर



No comments:

सरकारी नौकरी:गुजरात में ट्रेसर के 245 पदों पर निकली भर्ती; सैलरी 63 हजार से ज्यादा, फीस 100 रुपए

गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 245 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन...