Contributors

Wednesday, April 30, 2025

सरकारी नौकरी:हरियाणा में 1711 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दोबारा शुरू; एज लिमिट 42 साल, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा


हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। उम्मीदवार 2 मई 2025 की शाम 5 बजे तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इनमें से 1633 पद हरियाणा कैडर के लिए कंप्यूटर साइंस में PGT के लिए हैं। जबकि 78 पद मेवात कैडर के लिए तय किए गए हैं। पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को फिर से फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

कंप्यूटर साइंस में एम.एससी की डिग्री (न्यूनतम 55% अंकों के साथ) या कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी में बीई/बीटेक की डिग्री के साथ बीएड का कोर्स पूरा किया होना चाहिए।
उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा हो, या फिर 12वीं/बीए/एमए में हिंदी विषय पढ़ा हो।
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास होना जरूरी है।
सैलरी :
47,600- 1,51,100 रुपए प्रतिमाह

फीस :

सामान्य : 1000 रुपए
महिला, हरियाण्णा के एससी, एसटी उम्मीदवार : 250 रुपए
दिव्यांग : नि:शुल्क

आयु सीमा :

न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 42 साल

सिलेक्शन प्रोसेस :

स्क्रीनिंग टेस्ट
सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट
इंटरव्यू

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट regn.hpsc.gov.in पर जाएं।
एचपीएससी पीजीटी भर्ती फॉर्म भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

Tuesday, April 29, 2025

प्राइवेट नौकरी:Kotak Mahindra Bank में रिलेशनशिप मैनेजर की वैकेंसी; फ्रेशर्स को मौका, जॉब लोकेशन यूपी


Kotak Mahindra Bank ने रिलेशनशिप मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर कस्टमर रिलेशनशिप को डेवलप करने की जिम्मेदारी होगी। AMFI या IRDA सर्टिफाइड कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्राइवेट नौकरी:

Kotak Mahindra Bank में रिलेशनशिप मैनेजर की वैकेंसी; फ्रेशर्स को मौका, जॉब लोकेशन यूपी

Kotak Mahindra Bank ने रिलेशनशिप मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर कस्टमर रिलेशनशिप को डेवलप करने की जिम्मेदारी होगी। AMFI या IRDA सर्टिफाइड कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी।

रोल और रिस्पांसिबिलिटी :

कार डीलर्स, सेल्स एजेंट्स और डायरेक्ट सेल्स टीम के जरिए ऑटो लोन मैनेज करना।
नए कार डीलर्स, DSA और DST को पैनल में शामिल करना।
सेल्स परफॉर्मेंस और प्रोडक्टिविटी की जिम्मेदारी लेना।
बिजनेस प्रमोशन एक्टिविटी को प्रमोट करना।
सभी टीम प्रोडक्ट, पॉलिसी और मार्केट से जुड़े बदलावों के लिए ट्रेनिंग देना।
ट्रेकिंग चैनल्स की एक्टिविटी, क्वालिटी सोर्स के लिए पोर्टफोलियो तैयार करना।
बिजनेस अप्रूवल के लिए क्रेडिट टीम से बातचीत करना।

जरूरी स्किल्स :

सेल्स टारगेट पूरे करने के लिए टीम को रिक्रूट करना, ट्रेनिंग देना और मोटिवेट करना।
चैनल सेल्स टीम के लिए गाइड करना और क्लाइंट्स से इंट्रोड्यूस करना।

सैलरी स्ट्रक्चर :

अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर (सेल्स) की सलाना सैलरी 1.5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए से तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन बरेली, उत्तर प्रदेश है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


सरकारी नौकरी: ISRO में इंजीनियर के लिए निकली भर्ती; सैलरी 55 हजार से ज्यादा, बिना एग्जाम के सिलेक्शन


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साइंटिस्ट /इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rmt.vssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने की आखिरी तारीख 21 मई 2025 तय की गई है।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

संबंधित विषय इलेक्ट्रॉनिक/कंप्यूटर साइंस/मैकेनिकल में न्यूनतम 65% के साथ बीई/बीटेक की डिग्री

संबंधित विषय में वैलिड स्कोर कार्ड जरूरी है।

एज लिमिट :

न्यूनतम : 18 वर्ष

अधिकतम : 28 वर्ष

सैलरी :

न्यूनतम 56,100 रुपए प्रतिमाह

सैलरी के साथ अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस :

गेट स्कोरकार्ड के बेसिस पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा

फीस :

अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 250 रुपए

एससी/एसटी/पीएच/ महिला : 250 रुपए

ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट rmt.vssc.gov.in पर जाएं।

इसरो के एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।

अप्लाई नाउ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।

मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।

इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।


सरकारी नौकरीः मंत्रिमंडल सचिवालय में निकली भर्ती; एज लिमिट 35 साल, सैलरी 1 लाख 25 हजार तक


भारत सरकार, मंत्रिमंडल सचिवालय ने सीनियर फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती का विज्ञापन 26 अप्रैल 2 मई 2025 के रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

संबंधित क्षेत्र में बी.ई./बी.टेक. की डिग्री गेट स्कोर

एज लिमिट :

अधिकतम 35 साल

सिलेक्शन प्रोसेस :

गेट स्कोर के बेसिस पर

सैलरी :

1,25,000 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन :

तय पैटर्न में अपना आवेदन पत्र साधारण या स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस पते पर भेजें :

पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई

दिल्ली-110003

Saturday, April 26, 2025

सरकारी नौकरी: UPSC ने प्रिंसिपल के पदों परनिकाली भर्ती; एज लिमिट 50 साल, सैलरी 2 लाख से ज्यादा


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रिंसिपल के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती यूपी टेक्निकल एजुकेशन (टीचिंग) के अंतर्गत की जाएगी। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। फीस पेमेंट की लास्ट डेट 26 मई 2025 तय की गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

शेयर

AICTE द्वारा प्रमाणित डिप्लोमा कोर्स में बैचलर या मास्टर डिग्री

में फर्स्ट क्लास

पीएचडी की डिग्री के बाद कम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस

एचओडी लेवल पर 5 साल का एक्सपीरियंस या

AICTE द्वारा प्रमाणित डिप्लोमा कोर्स में बैचलर या मास्टर डिग्री

टीचिंग में 20 साल का एक्सपीरियंस

एज लिमिट :

न्यूनतम : 30 साल

अधिकतम : 50 साल

रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपर उम्र में छूट दी जाएगी

फीस :

जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 205 रुपए

एससी, एसटी: 105 रुपए

पीएच : 25 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम

इंटरव्यू

सैलरी :

लेवल 13 के अनुसार 1,31,400 2,04,700 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन :

रजिस्ट्रेशन से पहले उम्मीदवारों को otr. pariksha.nic.in पर

जाकर ओटीआर नंबर प्राप्त करना होगा।

उसके बाद आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट

upsconline.nic.in पर जाएं।

होम पेज पर ONLINE RECRUITMENT

APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS

RECRUITMENT POSTS पर क्लिक करें।

अब अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।

लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

इसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

बिहार में स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

B.Sc नर्सिंग या GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) डिप्लोमा

राज्य नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन जरूरी

एज लिमिट :

न्यूनतम : 21 वर्ष

अधिकतम : 37 वर्ष

आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम

वर्क एक्सपीरियंस के बेसिस पर

सैलरी :

34,800 रुपए प्रतिमाह

फीस :

सामान्य/BC/EBC/EWS : 600 रुपए

SC/ST (केवल बिहार के निवासी): 150 रुपए

महिला (बिहार निवासी): 150 रुपए

अन्य राज्य के सभी वर्ग के उम्मीदवार 600 रुपए

सरकारी नौकरीः कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 558 पदों पर भर्ती; आज से शुरू आवेदन, सैलरी 78 हजार से ज्यादा


कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर से स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन की आखिरी तारीख असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले, चंबा जिले के पांगी उप-मंडल, और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए 2 जून 2025 तय की गई है।


वैकेंसी डिटेल्सः

स्पेशलिस्ट ग्रेड II (Sr. Scale): 155 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 (Jr. Scale) : 403 पद

कुल पदों की संख्या : 558

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

एमडी / एमएस / एमसीएच / डीएम / डीए / एमएससी / डीपीएम के साथ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री।

3 से 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस

एज लिमिट :

अधिकतम 45 साल

अधिकतम उम्र में उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

सैलरी :

पद के अनुसार 67,700-78,800 रुपए प्रतिमाह

इसके अलावा अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे

फीस :

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (पुरुष) : 500 रुपए

एससी/एसटी/दिव्यांग/महिलाएं/ईएसआईसी कर्मचारी/पूर्व

सैनिक : निःशुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस :

इंटरव्यू के बेसिस पर।

ऐसे करें आवेदन :

उम्मीदवार ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी नोटिफिकेशन एवं एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र को पूरा भरकर और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करके इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम का पता :

एम्प्लॉईज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन पंचदीप भवन कॉमरेड इंद्रजीत

गुप्ता मार्ग नई दिल्ली - 110 002

Friday, April 25, 2025

10वीं बोर्ड, अनिमेष ने किया टॉपः गोंडा जिले में 93.81% स्टूडेंट पास, टॉप टेन में लड़के अव्वल, देखें जिले का रिजल्ट


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 12 मार्च को संपन्न हुई हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 44 दिन बाद घोषित कर दिया है। गोंडा जिले में 149 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 49,361 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 43,060 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिससे जिले का परीक्षा परिणाम 93.81% रहा।

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज करनैलगंज में पढ़ने वाले अनिमेष सिंह ने 96% नंबर हासिल करके गोंडा जिले में टॉप करके नाम रोशन किया है। दूसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक की पढ़ने वाली छात्रा कोमल जयसवाल ने 95.83% नंबर पाए हैं। तीसरे स्थान पर दयानंद शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज मांगुरा बाजार गोंडा के पढ़ने वाले सनी दुबे ने 95.67% नंबर हासिल किया है।

पिछले पांच सालों के परिणामों की तुलना में यह प्रदर्शन बेहतर है। वर्ष 2024 में जिले का परिणाम 90.32% था, जहां 51,460 में से 43,237 विद्यार्थी पास हुए थे। 2023 में 93.38% परिणाम के साथ 53,327 में से 45,906 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी।

हाई स्कूल में गोंडा जिले के टॉप 18 होनहार

1. अनिमेष सिंह 96% श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज करनैलगंज गोंडा

2. कोमल जायसवाल 95.83% सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक

3. सनी दुबे 95.67% दयानंद शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज मांगुरा बाजार

4. सर्वेश कुमार चौरसिया 95.33 प्रतिशत श्री कुंज बिहारी स्मारक इंटर कॉलेज सुभागपुर पंडरी कृपाल गोंडा।

5. सदफ खान 95% श्री कुंज बिहारी स्मारक इंटर कॉलेज सुभागपुर पंडरी कृपाल गोंडा।

6. आशुतोष शुक्ला 94.83% सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर गोंडा

7. आदर्श कौशल 94.33% विनय कुमार सिंह स्मारक इंटर कॉलेज धधनुवा मेहनिया गोंडा।

8. आराध्या मिश्रा 94.33% श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज करनैलगंज गोंडा।

9. शुभी मिश्रा 94.33% सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक गोंडा

10. गगन शुक्ला 94.33% प्रतिशत पंडित अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी स्मारक इंटर कॉलेज पीरवरतारा गोंडा

11. सुशांत कुमार मिश्रा 94.17% एस एफ सी इंटर कॉलेज शांति नगर कटरा बाजार गोंडा

12. स्तुति सिंह 94.17% हरि कृष्ण ओझा इंटर कॉलेज परसा गोण्डरी गोंडा।

13. कोमल मौर्या 94.17% सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक गोंडा

14. स्तुति मिश्रा 94.17% सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक

15. अंशु प्रजापति 94.17% आर ए यादव स्मारक इंटर कॉलेज बगदार ग्रंट गोंडा

16. राज प्रताप सिंह 94.17% पी.एस मेमोरियल इंटर कॉलेज करनैलगंज

17. सोमेश शुक्ला 94% सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर गोंडा

18. असीम अनुराग मिश्रा 94% सरस्वती बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बनवरिया गोंडा।

2020 में सबसे कम रहा था परसेंट

2022 में जिले का परिणाम 87.02% रहा, जिसमें 46,253 में से 35,966 विद्यार्थी सफल हुए। कोविड काल के दौरान 2021 में बिना परीक्षा के 47,907 विद्यार्थियों को पास किया गया था। 2020 में जिले का सबसे कम परिणाम 80.26% रहा, जिसमें 45,489 में से 33,263 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे।

12वीं बोर्ड, अभिजीत मौर्या ने किया टॉपः गोंडा जिले में 79.83% छात्र पास; टॉप टेन में लड़कियां अव्वल, देखें जिले का रिजल्ट

गोंडा में यूपी बोर्ड परीक्षा में अभिजीत मौर्या ने 92.40 प्रतिशत लाकर जिले में पहला स्थान प्रदान किया। वहीं तमन्ना वारसी ने 92.20 प्रतिशत नंबर लाकर दूसरा स्थान हासिल की। वहीं कृपास शंकर पांडेय ने 91.60 प्रतिशत नंबर लाकर के जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (उप बोर्ड) ने 12 मार्च 2025 को संपन्न हुई इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 44 दिन बाद घोषित कर दिया। गोंडा जिले के लिए यह वर्ष औसत प्रदर्शन वाला रहा, जहां कुल 45,789 परीक्षार्थियों में से 43,174 छात्र सफल घोषित किए गए। जिले का कुल परीक्षा परिणाम 79.83% रहा। परीक्षा जिले के 149 केंद्रों पर आयोजित हुई थी।

गोंडा के इंटरमीडिएट जिला टॉप 3 स्टूडेंट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 2025 के जारी इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में आर ए यादव स्मारक इंटर कॉलेज बगदार ग्रंट में पढ़ने वाले अभिजीत मौर्या ने 92.40 प्रतिशत नंबर प्रकार के गोंडा जिले में टॉप किया है। श्री चित्रगुप्त इंटर करनैलगंज गोंडा की पढ़ने वाली तमन्ना वारसी ने 92.20 प्रतिशत नंबर लाकर जिले में दूसरा स्थान बनाया है। तो वहीं एस. एस. के इंटर कॉलेज चंदवपुर गोंडा में पढ़ने वाले कृपा शंकर पांडेय ने 91.60 प्रतिशत नंबर लाकर के जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।

80 प्रतिशत लोगों ने हासिल की सफलता

इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के भाग लेने के बावजूद लगभग 80% का सफलता प्रतिशत उम्मीदों के अनुरूप रहा है। पिछले वर्षों के परिणामों की तुलना में इस बार का प्रदर्शन मध्यम रहा है। वर्ष 2024 में जिले का परिणाम 87.25% था, जिसमें 41,138 में से 35,466 छात्र सफल हुए थे। 2023 में परिणाम 72.44% रहा, जहां 41,397 में से 29,277 छात्रों ने परीक्षा पास की।

2022 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 89.26% छात्र उत्तीर्ण हुए, जिसमें 34,666 में से 28,704 छात्र सफल रहे।

कोविड काल में 2021 में बिना परीक्षा के 38,834 छात्रों को पास किया गया था। 2020 में 38,897 छात्रों में से 26,362 ने परीक्षा पास की थी, जिससे परिणाम 73.41% रहा था। इस प्रकार पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों से स्पष्ट है कि जिले का शैक्षणिक प्रदर्शन उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ रहा है।

इंटरमीडिएट में गोंडा जिले के टॉप टेन होनहार

1. अभिजीत मौर्य 92.40% आर. ए यादव स्मारक इंटर कॉलेज बगदार ग्रंट गोंडा

2. तमन्ना वारसी 92.20% श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज करनैलगंज गोंडा

3. कृपा शंकर पांडे 91.7% एस. एस. के इंटर कॉलेज चांदवतपुर गोंडा

4. सोनिका तिवारी 91% पंडित अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी इंटर कॉलेज पीरवर तारा गोंडा

5. सिंपी मौर्य 90.60% बी.आर.आर.पी.एस श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

6. प्रियांशु श्रीवास्तव 90.40% सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर गोंडा

7. आरती गुप्ता 90.40% सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक

8. हैप्पी मिश्रा 90% आर. ए यादव स्मारक इंटर कॉलेज बगदार ग्रंट गोंडा

9. शिवांशु गुप्ता 89.80% प्रतिशत बाल विधा मंदिर इंटर इटियाथोक गोंडा।

10. कार्तिकेय सिंह यादव 89.60%

बी.आर.आर.पी.एस श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

11. हर्षिता तिवारी 89.40% सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इटियाथोक गोंडा।

Tuesday, April 22, 2025

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 27 मौतें: आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी, नेपाल-यूएई के 2 टूरिस्ट मारे गए

जम्मू-कन्नौर में 2019 के पुलवामा सटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर

फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल है। बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।

घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बेसारन

घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतानिक आतंकियों ने यूपी से आए सुभम द्विवेदी से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। वो हनीमून पर यहां आया था।

आतंकियों ने दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले।

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। प्रशासन ने आतंकी

हमले में एक मौत की बात कही थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग

घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।

अपडेट्स:

1. घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर पहुंच गए हैं। वे राजभवन में रोना और प्रशासन के अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं।

2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत करके हालातों की जानकारी ली है।

3. पहलगाम हमले के विरोध में जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बुधवार को जम्मू बंद बुलाया है।

4. NIA की टीम बुधवार को हमले की जांच के लिए पहलगाम

पहुंचेगी।

5. पहलगाम की घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और दूसरे शहरों में अलर्ट जारी किया गया है।


मरने

वालों के नाम

1. मनुज नाथ (कर्नाटक)

2. शिवम मोगा (कर्नाटक)

3. लेफ्टिनेंट विजय नरवाल (हरियाणा)

4. शुभम द्विवेदी (यूपी)

5. दिलीप डेसले (महाराष्ट्र)

6. अतुल मोहने (महाराष्ट्र)

7. सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग)

8. सुदीप नेवपाने (नेपाल)

9. बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (यूएई)

12. संजय लेले

13. हिम्मत कलायय

14. प्रशांत कुमार

15. मनीष रंजन (हैदराबाद)

16. रामचन्द्रन

17. शलिंदर कल्पिया

18. दिनेश मिरानिया (छत्तीसगढ़)

घायलों के नाम

1. विनो भट्ट (गुजरात)

2. एस बालचंदू (महाराष्ट्र)

3. अभिजयन राव (कर्नाटक)

4. सतरू (तमिलनाडु)

5. वहसी कुमारी (उड़ीसा)

6. डॉ. परमेश्वर

7. माणिक पाटिल

8. रिनो पांडे

डुमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर

9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके

अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है।

श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेरक इमरजेंसी नंबर 0194-2457543,

0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।


सरकारी नौकरी:गुजरात में ट्रेसर के 245 पदों पर निकली भर्ती; सैलरी 63 हजार से ज्यादा, फीस 100 रुपए

गुजरात पंचायत सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 245 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन...